latest-news

राजस्थान में तीव्र गर्मी का प्रकोप, लू चलने की संभावना, लोगों को रहना होगा सावधान!

राजस्थान में तीव्र गर्मी का प्रकोप, लू चलने की संभावना, लोगों को रहना होगा सावधान!

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आज अजमेर में तापमान 43°C तक पहुंच गया, जो कि इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कल तापमान 48°C तक जा सकता है, जिसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है। नौतपा की शुरुआत ने ही अपना जानलेवा असर दिखाना शुरू कर दिया है। सरकार ने गर्मी से बचाव के लिए मुख्य बाजारों और मार्गों पर टेंट लगा कर छाया करने ओर पीने के पनि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

तेज गर्मी के चलते किशनगड़ मे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों मे एक मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाला  मजदूर और एक ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। वही पॉवरलूम मे काम करने वाला एक श्रमिक गंभीर रूप से बीमार हो गया। पीड़ित श्रमिक को अजमेर रेफर कर दिया गया है।

गर्मी से बचाव के उपाय:

  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
  • हल्के रंग के, ढीले-ढाले कपड़े पहनें।
  • सीधी धूप में ज्यादा देर तक न रहें।
  • बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का ध्यान रखें।

विभिन्न शहरों का तापमान:

  • अजमेर: 43°C
  • जयपुर: 42°C
  • जोधपुर: 45°C
  • बीकानेर: 44°C
post bottom ad