शोभना शर्मा। राजस्थान में मई के महीने में जहां आमतौर पर लू और चुभती गर्मी का बोलबाला रहता है, वहीं इस बार मौसम ने पूरी तरह से अपना मिजाज बदल लिया है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बीते दो दिनों से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और तेज अंधड़ ने गर्मी को पूरी तरह से मात दे दी है। ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में ठंडक घुल गई है और लोगों को वैशाख में बसंत ऋतु जैसा आनंद मिलने लगा है।
शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का रुख बदला और 20 से अधिक शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। कहीं हल्की फुहारें पड़ीं, तो कहीं जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस बदलाव का असर तापमान पर भी साफ देखने को मिला। कई शहरों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग (IMD) जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हो रहा है, जो पूरे राजस्थान को अपनी चपेट में लिए हुए है। उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाएं और बार-बार बदलता मौसम तापमान को नियंत्रित किए हुए है। रविवार को भी प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश और ओलों का दौर जारी रहने की संभावना है।
बारिश-ओलों से दो लोगों की मौत
तेज हवाओं और बारिश के बीच दो अलग-अलग जिलों में हादसे भी सामने आए। जोधपुर में एक पेड़ गिरने से एक पुलिस सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सीकर में एक व्यक्ति की करंट लगने से जान चली गई। इन घटनाओं ने खराब मौसम के प्रभाव को और गंभीर बना दिया है।
चित्तौड़गढ़ और फलोदी बने सबसे गर्म शहर, लेकिन गर्मी का असर कम
राजस्थान में इस समय चित्तौड़गढ़ का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस और फलोदी का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि बाड़मेर और जैसलमेर जैसे आमतौर पर तपने वाले शहरों का तापमान इससे भी कम रहा। बाड़मेर का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर का 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार गर्मी ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी है और ठंडी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
प्रमुख शहरों का तापमान
राजस्थान के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:
जोधपुर: 42.1℃
बीकानेर: 41.8℃
कोटा: 41.7℃
चूरू: 41.4℃
भीलवाड़ा: 41.4℃
अजमेर और नागौर: 40.8℃
डबोक: 40.6℃
फतेहपुर: 39.8℃
अलवर: 37.6℃
जयपुर: 36.8℃
माउंट आबू: 30.0℃
जयपुर जैसे शहर में जहां मई में तापमान आमतौर पर 42 से ऊपर होता है, वहां 36.8 डिग्री सेल्सियस रहना इस मौसम के बदलाव की स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत करता है।
पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक प्रभाव
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बार-बार मौसम में बदलाव हो रहा है। यह विक्षोभ हिमालय के क्षेत्रों से प्रवेश करता है और राजस्थान सहित उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करता है। इस बार इसकी तीव्रता अधिक होने के कारण मई की गर्मी को मात दे रहा है।
आगामी पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार को भी अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही, पाली और जालोर जिलों में तेज अंधड़, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।