latest-news

इंतज़ार हुआ खत्म, हज के लिए कल से उड़ान भरेंगे 4000 यात्री

इंतज़ार हुआ खत्म, हज के लिए कल से उड़ान भरेंगे 4000 यात्री

मनीषा शर्मा , अजमेर। हज यात्रा (Haj journey)के लिए लंबा इंतज़ार करने वाले यात्रियों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। कल 21 मई  से 27 मई तक 4000 हज यात्री जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से हज के लिए उड़ान भरेंगे। इस बार मई महीने में सीधे मदीना (Madina)के लिए 9 फ्लाइट की रवानगी  प्रस्तावित है। वहीं, जुलाई महीने में जेद्दाह से 9 फ्लाइट की वापसी  निर्धारित है।

21 मई से 11 जुलाई तक हज फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल – 1 से किया जाएगा। इस दौरान हज यात्रियों के लिए 433 यात्रियों की क्षमता वाले कोड-ई एयरक्राफ्ट (Code-E Aircraft)का इस्तमाल किया जाएगा। 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना के लिए एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित हैं। जबकि बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ाने निर्धारित है।

इसी तरह 4 से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होगी। इस अवधि के दौरान, जेद्दाह से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगी और रविवार को दो आगमन निर्धारित हैं।

post bottom ad