राजस्थान में मई 2025 के तीसरे सप्ताह में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस दौरान सीकर जिले में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की गर्मी से मौत हो गई, जबकि कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित
राजस्थान के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। श्रीगंगानगर में तापमान 46.3°C, पिलानी में 45.9°C, बाड़मेर में 45.8°C, बीकानेर में 45.7°C, चूरू में 45.6°C और फलोदी में 45.2°C तक पहुंच गया। जयपुर में भी तापमान 44.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी अधिक है ।
भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानों को दोपहर में बंद करना पड़ रहा है, और पानी की मांग में वृद्धि हुई है। जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा और भरतपुर जैसे जिलों में पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है ।
सीकर में गर्मी से मौत
सीकर जिले के पूरणपुरा गांव में 47 वर्षीय नेमाराम का शव सड़क किनारे मिला। परिवार का दावा है कि अत्यधिक गर्मी और प्यास के कारण उनकी मृत्यु हुई है। धोद पुलिस स्टेशन के प्रभारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि शव मंगलवार सुबह सिंगरावत-डीडवाना रोड पर मिला ।
कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि
भीषण गर्मी के बीच, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में बारिश के साथ ओले भी गिरे। उदयपुर, झालावाड़, बारां, सिरोही और आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी तेज हवा चली और बादल छाए ।
मौसम विभाग की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिमी राजस्थान के लिए 22 मई तक हीटवेव की चेतावनी जारी की है। बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक तापमान 45°C से ऊपर रहने की संभावना है । इसके साथ ही, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में 24 मई तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है ।
सावधानियां और सुझाव
भीषण गर्मी से बचाव के लिए नागरिकों को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है:
दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।
पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।
हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।
जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा भी नागरिकों को सावधानी बरतने और आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।