latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

गर्मियों में स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

गर्मियों में स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

शोभना शर्मा। गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने मई और जून 2025 के लिए चार ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा दो ट्रेनों के जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया गया है। इस निर्णय से खासतौर पर मुंबई और गुजरात जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि वलसाड, मुंबई सेंट्रल और साबरमती से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन कुछ हफ्तों तक और बढ़ाया गया है। साथ ही जयपुर और गांधीनगर जयपुर से यात्रा करने वालों के लिए ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है।

विस्तार से जानिए किस ट्रेन का कब तक रहेगा संचालन

वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 09007/09008)

वलसाड से खातीपुरा (जयपुर) के लिए गाड़ी संख्या 09007 अब 8 मई, 15 मई और 22 मई 2025 को चलेगी। वहीं, खातीपुरा (जयपुर) से वलसाड के लिए गाड़ी संख्या 09008, 9 मई, 16 मई और 23 मई 2025 को रवाना होगी।
इस ट्रेन का रूट वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दौसा और खातीपुरा (जयपुर) रहेगा।

मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 09001/09002)

मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा (जयपुर) के लिए गाड़ी संख्या 09001, 7 मई से 26 मई 2025 तक हर सप्ताह तीन दिन चलेगी, इस प्रकार कुल 9 फेरे लगाएगी। वहीं, खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के लिए गाड़ी संख्या 09002, 8 मई से 27 मई 2025 तक प्रत्येक सप्ताह तीन दिन चलेगी।
यह ट्रेन भी वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी।

मुंबई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (गाड़ी संख्या 09003/09004)

गर्मी के समय भीड़ को देखते हुए, मुंबई सेंट्रल से दिल्ली के लिए गाड़ी संख्या 09003, 9 मई से 27 जून 2025 तक हर सप्ताह दो दिन चलेगी और कुल 15 फेरे लगाएगी। दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए गाड़ी संख्या 09004, 10 मई से 28 जून 2025 तक सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी।

जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर नया समय

  • मुंबई से दिल्ली जाने वाली ट्रेन (09003): जयपुर आगमन सुबह 3:40 बजे और प्रस्थान 3:50 बजे। गांधीनगर जयपुर आगमन सुबह 4:01 बजे और प्रस्थान 4:04 बजे।

  • दिल्ली से मुंबई जाने वाली ट्रेन (09004): गांधीनगर जयपुर आगमन शाम 5:45 बजे और प्रस्थान 5:48 बजे। जयपुर आगमन शाम 6:20 बजे और प्रस्थान 6:30 बजे।

साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (गाड़ी संख्या 09425/09426)

साबरमती से हरिद्वार के लिए गाड़ी संख्या 09425, 8 मई से 29 जून 2025 तक हर सप्ताह दो दिन चलेगी और कुल 16 फेरे लगाएगी। हरिद्वार से साबरमती के लिए गाड़ी संख्या 09426, 9 मई से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सप्ताह दो दिन संचालित होगी।

जयपुर और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर नया समय

  • साबरमती से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन (09425): जयपुर आगमन सुबह 3:40 बजे और प्रस्थान 3:50 बजे। गांधीनगर जयपुर आगमन सुबह 4:01 बजे और प्रस्थान 4:04 बजे।

  • हरिद्वार से साबरमती जाने वाली ट्रेन (09426): गांधीनगर जयपुर आगमन सुबह 10:30 बजे और प्रस्थान 10:35 बजे। जयपुर आगमन सुबह 11:00 बजे और प्रस्थान 11:10 बजे।

यात्रियों के लिए सुविधाजनक बदलाव

रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाने और समय में किए गए बदलाव से यात्रियों को यात्रा की बेहतर योजना बनाने का मौका मिलेगा। विशेष रूप से जो यात्री जयपुर और गुजरात-मुंबई के बीच यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए अतिरिक्त ट्रेनों और स्पष्ट समय-सारणी से गर्मियों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading