latest-newsमनोरंजन

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक ‘भाभी जी घर पर हैं’ का सफर

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक ‘भाभी जी घर पर हैं’ का सफर

मनीषा शर्मा।  अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूति नारायण मिश्रा और मनमोहन तिवारी की मजेदार नोकझोंक ने पिछले एक दशक में छोटे पर्दे पर दर्शकों को जमकर हंसाया है। टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने कॉमेडी के उस दौर को फिर से जिंदा किया, जिसमें साफ-सुथरा हास्य, मजबूत किरदार और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी परिस्थितियां दिखाई जाती हैं। अब यही लोकप्रिय किरदार टीवी से निकलकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

कब रिलीज होगी ‘भाभी जी घर पर हैं – फन ऑन द रन’

टीवी शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे फीचर फिल्म का रूप दिया है। ‘भाभी जी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ नाम की यह फिल्म अगले महीने यानी 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जैसे ही रिलीज डेट का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी। दर्शकों को उम्मीद है कि जिस तरह की हल्की-फुल्की और परिवार के साथ बैठकर देखने लायक कॉमेडी उन्होंने टीवी पर देखी है, वही मजा बड़े पर्दे पर और भी भव्य रूप में देखने को मिलेगा।

बड़े कैनवस पर वही मस्ती और नोकझोंक

मेकर्स का दावा है कि फिल्म में शो की आत्मा को पूरी तरह बरकरार रखा गया है। अंगूरी भाभी की मासूम अदाएं, विभूति जी की चालाकी, तिवारी जी की जलन और अनीता भाभी का ग्लैमर, सबकुछ उसी अंदाज में दिखेगा, लेकिन सिनेमाई ट्रीटमेंट के साथ। बड़े लोकेशंस, तेज रफ्तार कहानी और नए ट्विस्ट के जरिए इस कॉमेडी को एक नए स्तर पर ले जाने की कोशिश की गई है।

फिल्म की स्टारकास्ट में कौन-कौन

जी स्टूडियोज की ओर से जारी पोस्टर और जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में रवि किशन एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि वह इस बार विलेन के किरदार में दिखाई देंगे, जो कहानी में जबरदस्त कॉमिक टकराव पैदा करेगा। इसके अलावा फिल्म में मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने का काम करेंगे।
मुख्य टीवी कास्ट की बात करें तो इसमें

  • शुभांगी अत्रे

  • रोहिताष गौड़

  • विदिशा श्रीवास्तव

  • योगेश त्रिपाठी

  • आसिफ शेख

जैसे लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें दर्शक पिछले कई सालों से टीवी पर पसंद करते आ रहे हैं।

शुभांगी अत्रे का फैंस के नाम खास मैसेज

फिल्म के पोस्टर के कमेंट सेक्शन में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने फैंस के लिए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उसी शो से प्रेरित है, जिसे दर्शकों ने पिछले 11 सालों से भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। उन्होंने दर्शकों से गुजारिश की कि जैसे टीवी पर उन्होंने इस शो को अपनाया, वैसे ही बड़े पर्दे पर भी इस फिल्म को अपना आशीर्वाद दें। उनके इस मैसेज के बाद फैंस ने भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का वादा किया और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।

टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की लोकप्रियता

‘भाभी जी घर पर हैं’ पहली बार 2015 में एंड टीवी पर प्रसारित हुआ था। बहुत कम समय में यह शो घर-घर में लोकप्रिय हो गया। बाद में यह ZEE5 पर भी स्ट्रीम होने लगा, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ी। इस साल की शुरुआत में शो ने 2500 एपिसोड्स पूरे किए, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। शो के नए वर्जन में शिल्पा शिंदे की वापसी भी चर्चा में रही, जिन्होंने पहले भी इस किरदार से दर्शकों का दिल जीता था।

‘श्रीमान श्रीमति’ से जुड़ता है कनेक्शन

इस फिल्म को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि इसकी कहानी और कॉमिक टोन को 1990 के दशक के मशहूर सिटकॉम ‘श्रीमान श्रीमति’ से प्रेरणा मिली है। उस शो में भी पड़ोसी और भाभियों के इर्द-गिर्द घूमती हल्की-फुल्की कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ‘भाभी जी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ उसी परंपरा को आगे बढ़ाने की कोशिश है, लेकिन आधुनिक अंदाज में।

क्या बड़े पर्दे पर भी चलेगा ‘भाभी जी’ का जादू

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीवी की तरह यह फिल्म भी सिनेमाघरों में दर्शकों को उतना ही हंसाने में कामयाब होगी। साफ-सुथरी कॉमेडी और लोकप्रिय किरदारों के चलते फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। अगर दर्शकों का प्यार यूं ही बना रहा, तो ‘भाभी जी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ टीवी से सिनेमा तक का एक सफल सफर साबित हो सकती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading