latest-newsअजमेरराजस्थान

अजमेर में चैत्र नवरात्रि की धूम: घट स्थापना से मंदिरों में भक्तों का सैलाब

अजमेर में चैत्र नवरात्रि की धूम: घट स्थापना से मंदिरों में भक्तों का सैलाब

शोभना शर्मा। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अजमेर में धार्मिक उत्साह चरम पर है। श्रद्धालुओं ने शुभ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना कर मां दुर्गा की आराधना की। मंदिरों में भक्ति की गूंज सुनाई दी और देवी मां के दर्शनों के लिए भक्त उमड़ पड़े। इस दौरान पूरे नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा, विशेष भोग, हवन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

घट स्थापना और विशेष पूजा-अर्चना

अजमेर के प्रसिद्ध मंदिरों में घट स्थापना का भव्य आयोजन किया गया।

  • बोराज स्थित मां चामुंडा मंदिर में माता का आकर्षक श्रृंगार कर घट स्थापना की गई। यहां प्रतिदिन सुबह 9 बजे, दोपहर 12 बजे और संध्या आरती होगी।

  • श्री नौसर माता मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव की शुरुआत के साथ ध्वजारोहण और विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।

  • श्री अंबे माता मंदिर में नवमी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे और शाम 7 बजे आरती का आयोजन होगा।

  • तारागढ़ दुर्ग मार्ग स्थित श्री चामुंडा माता मंदिर में शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही कन्या भोज, महाआरती, हवन, भजन संध्या सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

  • जोसगंज स्थित जय अम्बे जय दुर्गे माता मंदिर में 1 अप्रैल को सुंदरकांड पाठ और 2 अप्रैल को महिला कीर्तन का आयोजन होगा।

मंदिरों में धार्मिक पाठ और भव्य आयोजन

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अजमेर के कई मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं।

  • श्री हनुमान व्यायामशाला पटेल मैदान स्थित श्री हनुमान मंदिर में 6 अप्रैल तक प्रतिदिन श्री रामचरितमानस नवाहन परायण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा व श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया जाएगा।

  • श्री दुर्गा महाकाली मंदिर, रामगंज में रामनवमी पर 6 अप्रैल को शाम 6 से 7 बजे तक रामजी की पालकी यात्रा निकलेगी।

  • श्री मेहंदीपुर बालाजी कोटड़ा धाम में प्रतिदिन श्री हनुमानाष्टक, अखंड रामायण पाठ, दुर्गा सप्तशती पाठ होंगे। 5 अप्रैल को अष्टमी महोत्सव और 6 अप्रैल को रामनवमी पर महाआरती दोपहर 12:30 बजे होगी।

चैत्र नवरात्रि के इन नौ दिनों में अजमेर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहेगा। श्रद्धालु माता रानी की आराधना में लीन होकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading