latest-newsअजमेरऑटोमोबाइलब्लॉग्स

अजमेर रेलवे स्टेशन के कबाड़ में पड़ी कार को दिया “क्लब क्वीन” नाम

अजमेर रेलवे स्टेशन के कबाड़ में पड़ी कार को दिया “क्लब क्वीन” नाम

अजमेर, 9 मार्च 2024: अजमेर ( Ajmer ) रेलवे स्टेशन पर पड़ी कबाड़ की एक कार को रेलवे अधिकारियों ने रिनोवेट कर नया विंटेज रूप दिया है। इस कार का नाम “क्लब क्वीन” रखा गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के निर्देशन में इस कार को रिनोवेट किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार कई वर्षों से कबाड़ में पड़ी हुई थी। इसे रेलवे स्टेशन से निकलवाकर मैकेनिक को दिखाया गया। मैकेनिक ने इसे ठीक कर विंटेज लुक दिया।

यह कार काफी वजनी और मजबूत है। इसमें चार लोग आराम से सैर कर सकते हैं। इस कार की खासियत इसकी बनावट है। इसके आगे की ओर ट्रकनुमा शेप दिया गया है। टायरों के ऊपर आकर्षक मडगार्ड है जो इसको विंटेज लुक देते हैं। इस कार में चार नई बैटरी लगाई गई हैं। सभी पुरानी और खराब लाइट्स को चेंज कर नई लाइट्स लगाई गई हैं।

सुनील कुमार महला ने बताया कि इस कार का उपयोग ऑफिसर क्लब में किया जाएगा। ताकि जब भी रेलवे अधिकारी क्लब में विजिट या निरीक्षण करेंगे, तब उन्हें इस विंटेज कार में बैठाकर रेलवे अधिकारी क्लब सहित हेरिटेज बिल्डिंग का निरीक्षण कराया जा सकें।

 

post bottom ad