मनीषा शर्मा। जयपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित राठौड़ के दोस्त शिव सिंह उर्फ लक्की बन्ना को 4 साल बाद गिरफ्तार किया है। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि आरोपी शिव सिंह (25) को मुरलीपुरा इलाके से पकड़ा गया। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था और वह हत्या के बाद से फरार था।
पुलिस ने बताया कि शिव सिंह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे रोहित राठौड़ का करीबी दोस्त है। शिव सिंह ने पिछले 4 साल से अपने घर का मुंह नहीं देखा और अक्सर ठिकाने बदलता रहा। पुलिस से बचने के लिए वह हुलिया भी बदलता रहता था। फरारी के दौरान वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने परिजनों से संपर्क में था और जरूरत के लिए रुपये मांगता था।
जुलाई 2021 में शिव सिंह और उसके साथियों ने शशी कुमार अग्रवाल की हत्या की थी और उसकी लाश को जंगल में गाड़ दिया था। इस हत्या में शिव सिंह के साथ उसके दोस्त राज अग्रवाल और प्रकाश अग्रवाल शामिल थे। ग्रामीणों ने इन तीनों को पकड़ लिया था, लेकिन शिव सिंह भागने में कामयाब हो गया था। अब जयपुर पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है।