राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर रद्द हो गया कोटड़ा आवासीय इलाके में प्रस्तावित तेलंगाना हाउस, नगरीय विकास विभाग ने भूमि आवंटन को किया निरस्त, साल 2018 में कोटड़ा आवासीय इलाके में अजमेर विकास प्राधिकरण ने आवंटित की थी भूमि, इसके बाद से ही स्थानीय लोग कर रहे थे इसका विरोध, देवनानी के निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तावित था तेलंगाना हाउस, विधानसभा चुनाव में देवनानी ने इसको निरस्त कराने का किया था जनता से वादा, जिसके बाद आज विभाग ने भूमि आवंटन को किया निरस्त।