latest-newsदेशस्पोर्ट्स

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब जीता

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब जीता

शोभना शर्मा। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 252 रन का लक्ष्य 49 ओवर में हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा ICC खिताब

यह रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का 9 महीने में दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल 29 जून को भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था।

मैच का संक्षिप्त विवरण

  • रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 रन बनाए।

  • श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने नाबाद 34 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

  • कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 2 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को आउट किया।

  • न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन, विलियम ओरूर्क।

रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आईसीसी के वनडे इवेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading