latest-newsअजमेरअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

अजमेर जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

अजमेर जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

मनीषा शर्मा। अजमेर जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ली। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाने का कार्य विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी ने किया।

अधिवक्ताओं की मांगें और आश्वासन

समारोह में अध्यक्ष अशोक रावत ने बार एसोसिएशन के लिए नई बिल्डिंग में चैंबर की कमी और अन्य बुनियादी जरूरतों का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि चैंबर्स की कमी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया गया है। इस पर देवनानी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में फंड स्वीकृत करवाया जाएगा।

साथ ही, अधिवक्ताओं की टोल फ्री सुविधा और अन्य सुविधाओं की मांग को भी विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखा गया। इन मांगों पर देवनानी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि न्याय दिलाने में वकीलों की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि वे न्याय प्रणाली को सशक्त बनाने और पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने में योगदान दें। उन्होंने तारीखों के लगातार टलने की समस्या पर चिंता व्यक्त की और इसे सुधारने पर जोर दिया।

देवनानी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं। हर सत्र में विधायकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब समय पर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया न्यायिक प्रणाली में भी अपनाई जानी चाहिए।

मानव अधिकार आयोग का दृष्टिकोण

इस मौके पर मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गंगाराम मूलचंदानी ने भी वकीलों की भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि वकील समाज में न्याय और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़े होते हैं।

न्याय प्रणाली में सुधार की अपील

कार्यक्रम का समापन अधिवक्ताओं के बीच न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल, सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए आपसी संवाद और सहयोग की अपील के साथ हुआ।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading