latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

डोटासरा पर सुरेश रावत का हमला: रोज छपने की आदत, झूठ का डोल बोल

डोटासरा पर सुरेश रावत का हमला: रोज छपने की आदत, झूठ का डोल बोल

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें रोज अखबारों में छपने की आदत है, इसलिए वे कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं। रावत ने तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा को कोई भी कुछ कान में बोल देता है, तो वह तुरंत बजने लगते हैं। इसे उन्होंने “झूठ का डोल” करार दिया और कहा कि बिना तथ्य के सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान दिए जा रहे हैं।

सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री सुरेश रावत वीर बाल दिवस के तहत 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस और उसके प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। रावत ने कहा कि कांग्रेस नेता जिस भाषा और शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, वह निंदनीय है और इससे राजनीतिक स्तर गिरता जा रहा है। उन्होंने कहा कि डोटासरा की राजनीति केवल बयानबाजी और भ्रम फैलाने तक सीमित रह गई है। जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और ऐसे बयानों से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिलने वाला।

कलेक्ट्रेट प्रदर्शन और अरावली मुद्दे पर बयान

गौरतलब है कि सोमवार को कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिसमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए थे। इस दौरान डोटासरा ने अरावली पर्वतमाला को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसी मुद्दे पर पलटवार करते हुए मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि अरावली को लेकर कांग्रेस और उसके नेता लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। रावत ने स्पष्ट किया कि हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली को लेकर भरोसा दिलाया है कि यह पहले से ज्यादा सुरक्षित रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि अरावली का संरक्षण हर हाल में किया जाए और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

‘कांग्रेस को राम के नाम से चिढ़’

मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रदर्शन से साफ हो गया है कि कांग्रेस को राम के नाम से चिढ़ है। उन्होंने कहा कि राम हमारे प्राण वायु हैं और कांग्रेस हमारे प्राण वायु को ही छीनना चाहती है। रावत ने कहा कि कांग्रेस तथाकथित लोगों को खुश करने के लिए इस तरह के आंदोलन कर रही है, जिससे समाज में भ्रम और विभाजन पैदा हो। उन्होंने कहा कि मनरेगा के नाम को लेकर जो विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह भी निराधार है। पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक समय और परिस्थितियों के अनुसार कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

‘देश को तोड़ने वाली हरकतें न करें’

सुरेश रावत ने कांग्रेस नेताओं को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि देश को तोड़ने वाली नापाक हरकतें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन देश की एकता और सांस्कृतिक मूल्यों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। रावत ने कहा कि भगवान कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि दें ताकि वे सकारात्मक राजनीति की ओर लौट सकें।

अरावली संरक्षण पर सरकार का पक्ष

अरावली पर्वतमाला को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर भी मंत्री रावत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैला रहे हैं। हकीकत यह है कि राज्य सरकार अरावली के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए हैं और आगे भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि भाजपा सरकार पर्यावरण और प्राकृतिक धरोहरों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

वीर बाल दिवस पर राज्यभर में होंगे कार्यक्रम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री सुरेश रावत ने वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक पूरे राजस्थान में बूथ स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर पर वीर बाल दिवस से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी।

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनवरी 2022 में वीर बाल दिवस की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य देश को साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देने वाले वीर बालकों के बलिदान को याद करना है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को देश के इतिहास और संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading