मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान में भीषण गर्मी अपना भयानक असर दिखा रही है। कल से नौतपा (Nautapa)शुरू होने जा रहा है। नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra )में प्रवेश करते हैं। नौतपा के 9 दिनों मे गर्मी का प्रकोप ओर ज्यादा भयंकर रहने वाला है। राजस्थान मे लू का असर (effect of heat wave) अपनी चरम सीमा को पार कर रहा है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को आपातकालीन स्थिति (Emergency Situation) के लिए तैयार रहने को कहा है। अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है। अगले 5 दिनों तक राजस्थान में जबरदस्त हीट वेव चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिले और पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राजधानी जयपुर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है। राज्य में अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलने लगी है।