शोभना शर्मा। राजस्थान में जून का पहला सप्ताह खत्म होते-होते गर्मी ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की हलचल से लोगों को थोड़ी राहत मिली, वहीं अधिकांश जिलों में सूरज की तपिश ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक राज्य में तेज गर्मी का असर बना रहेगा, क्योंकि मानसून की गति फिलहाल थम गई है। जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि इस बार राजस्थान में मानसून की आमद 20 जून के बाद संभव है।
राजस्थान के पश्चिमी जिलों में बढ़ा तापमान
राज्य के पश्चिमी जिलों जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और बाड़मेर में तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में तापमान में औसतन 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री और बीकानेर में 45.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का उच्चतम स्तर है।
अन्य जिलों में भी गर्मी का असर दिखा:
बाड़मेर, गंगानगर: 44.6 डिग्री
फलोदी: 44.2 डिग्री
कोटा: 44.0 डिग्री
चूरू: 43.6 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 43.3 डिग्री
जोधपुर: 42.5 डिग्री
भीलवाड़ा: 42.4 डिग्री
पिलानी: 42.2 डिग्री
जयपुर में पारा 5 डिग्री उछला
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में 5 डिग्री की तेजी देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों को गर्मी से झुलसना पड़ा। शहर में दिन चढ़ते ही गर्म हवाएं चलने लगीं और शाम तक लू के हालात बन गए। हालांकि कुछ दक्षिणी जिलों में धूल भरी आंधी और बादलों के कारण अस्थायी राहत जरूर देखने को मिली।
कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में हल्की धूलभरी हवाएं और बादलों की आवाजाही से तापमान थोड़ा स्थिर रहा, लेकिन गर्मी की तीव्रता में कोई खास कमी नहीं आई।
मानसून की रफ्तार पर ब्रेक, 20 जून के बाद संभावित आगमन
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति फिलहाल धीमी हो गई है। आमतौर पर मानसून राजस्थान में 15 जून के आसपास दस्तक देता है, लेकिन इस वर्ष परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। इस कारण अब अनुमान है कि 20 जून के बाद ही मानसून राजस्थान की सीमाओं में प्रवेश करेगा।
इस देरी से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि खरीफ की फसलों की बुआई मानसून पर निर्भर होती है।
जनजीवन पर असर, स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
तेज गर्मी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में लू का असर दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से धूप में बाहर निकलने से बचने और भरपूर पानी पीने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।