शोभना शर्मा । राजस्थान में पहली बार, जयपुर के SMS हॉस्पिटल में 62 वर्षीय महिला की महाधमनी (हार्ट मेन आर्टरी) की सफल सर्जरी की गई। इस सर्जरी में 12 घंटे का समय लगा, जिसमें 15 डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा लिया।
महिला, जोधपुर के पास फलोदी की रहने वाली सुआ कंवर, 20-22 दिन पहले अचानक सीने और कमर में तेज दर्द से पीड़ित हुई थीं। जोधपुर एम्स में जांच के दौरान पता चला कि उनकी महाधमनी में छेद हो गया है, जिससे हार्ट को खून की सप्लाई में बाधा आ रही थी। इसके साथ ही, एरोटिक आर्च में भी समस्याएँ थीं। जोधपुर एम्स में इस जटिल सर्जरी को करने की सुविधा नहीं थी, इसलिए उन्हें SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
SMS हॉस्पिटल के कार्डियोथेरेसिक सर्जरी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. राजकुमार यादव और उनकी टीम ने 22 जुलाई को इस सर्जरी को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के दौरान, ब्लड लॉस को नियंत्रित करने के लिए मरीज को 10 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और उनके दिमाग का मॉनिटरिंग परफ्यूजन NIRS से की गई। सर्जरी के बाद, मरीज की स्थिति स्थिर है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इस सर्जरी को करने वाली टीम में प्रोफेसर डॉ. राजकुमार यादव के साथ डॉ. रीमा, अंजुम, डॉ. राजेश शर्मा, मौलिक शर्मा, पुलकित आचार्य, सुलोचना, पूजा, नवदीप, संदीप, गजला, डॉ. जसकरण, चित्रा, रागिनी, सुहानी, प्रीतांशी, राकेश, और कादिर शामिल थे।
इस सफलता के बाद, यह साबित हो गया कि अब राजस्थान में भी इस तरह की जटिल हार्ट सर्जरी को सफलतापूर्वक किया जा सकता है। यह सर्जरी राज्य के मेडिकल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।