latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाप्रतापगढ़सीकरस्पोर्ट्स

राजस्थान की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा की कहानी

राजस्थान की नन्हीं क्रिकेटर सुशीला मीणा की कहानी

मनीषा शर्मा। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेंरतालाब की 12 वर्षीय सुशीला मीणा ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बना ली है। सरकारी स्कूल की ड्रेस में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करती इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों का ध्यान आकर्षित कर गया। मासूमियत और कड़ी मेहनत की मिसाल बनी सुशीला को सचिन तेंदुलकर और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों ने सराहा है।

तेंदुलकर ने बताया “सहज और प्यारा”

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन को देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनकी तारीफ की। तेंदुलकर ने लिखा,

“सहज, सरल और देखने में बहुत ही प्यारा। सुशीला मीणा की गेंदबाजी में आपकी झलक दिखती है @ImZaheer। क्या आपने भी इसे देखा?”

तेंदुलकर के इस पोस्ट ने न केवल सुशीला को पहचान दिलाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच उसे चर्चा का विषय बना दिया।

जहीर खान भी हुए प्रभावित

सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने लिखा,

“आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है।”

जहीर खान जैसे प्रतिष्ठित तेज गेंदबाज से यह तारीफ मिलना किसी भी उभरते हुए खिलाड़ी के लिए एक सपना जैसा है।

राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी किया समर्थन

राजस्थान के उद्योग मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला के हुनर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,

“वाह! सुशीला बिटिया, आपकी अद्भुत गेंदबाजी और खेल के प्रति मेहनत देखकर बहुत प्रसन्नता हुई। हम राजस्थान में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।”

राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के प्रति बच्चों के उत्साह को देखते हुए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

कठिन परिस्थितियों में उभरी सुशीला

सुशीला मीणा, जो कक्षा पांचवीं की छात्रा है, अपने माता-पिता और दादा के साथ बांस की झोपड़ी में रहती है। उसके माता-पिता, रतनलाल और शांति बाई मीणा, मजदूरी और खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

सुशीला ने क्रिकेट की प्रैक्टिस तीन साल पहले शुरू की थी। पहले वह खाली दीवार या पत्थर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करती थी। हालांकि, उसकी प्रतिभा को देखते हुए शिक्षकों ने उसकी मदद की और खेल सामग्री उपलब्ध करवाई।

कोच का कहना: सही ट्रेनिंग से बन सकती है बड़ा नाम

सुशीला के कोच ईश्वरलाल मीणा ने कहा,

“अगर सुशीला को सही ट्रेनिंग मिले तो वह और बेहतर कर सकती है। उसकी गेंदबाजी में जो सहजता है, वह उसे एक बेहतरीन खिलाड़ी बना सकती है। यह बच्ची क्रिकेट की दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन कर सकती है।”

वायरल वीडियो से मिली पहचान

हाल ही में सुशीला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह तेज गेंदबाजी करते हुए पहले ही बॉल पर विकेट गिरा देती है। वीडियो में उसकी गेंदबाजी का एक्शन इतना सटीक है कि तेंदुलकर ने उसे जहीर खान की झलक बताया।

सुशीला के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की अपील

राजस्थान के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ से सुशीला की मदद करने की अपील की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा,

“भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने राजस्थान की बेटी सुशीला मीणा की गेंदबाजी की सराहना की है। मेरा खेल मंत्री से अनुरोध है कि वे सुशीला की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराएं, जिससे उसका भविष्य उज्जवल हो।”

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading