मनीषा शर्मा। कोटा शहर में गुरुवार से राज्य स्तरीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन शाम 4 बजे रघुराई एंडो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नयापुरा में हुआ, जिसमें राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान भर से पुरुष और महिला पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
पुरुष और महिला वर्ग में कई कैटेगरी
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन शैली में मुकाबले आयोजित हो रहे हैं, जबकि महिला वर्ग के लिए भी अलग से फ्री स्टाइल मुकाबले हो रहे हैं। तीनों वर्गों में 10-10 वजन कैटेगरी रखी गई हैं, और गुरुवार व शुक्रवार को 15-15 कैटेगरी के फाइनल तक के मुकाबले खेले जाएंगे।
विजेता पहलवान जाएंगे नेशनल चैंपियनशिप
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के विजेता पहलवान आगामी राष्ट्रीय अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसलिए प्रतियोगिता में जीत हासिल करना हर पहलवान के लिए बड़ा मौका है। कोटा पहुंचने वाले प्रतिभागियों में से कई पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं।
तकनीकी व्यवस्था और रेफरी प्रशिक्षण सत्र
इस प्रतियोगिता की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए राज्य कुश्ती संघ ने विशेष तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की है। साथ ही, कोच और रेफरी के लिए विशेष क्लिनिकल सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें नए कुश्ती नियमों की जानकारी दी गई। सभी मुकाबलों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों द्वारा चैलेंज करने पर रिकॉर्ड देखकर निर्णय की समीक्षा हो सके।
खिलाड़ियों की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान
तेज गर्मी को देखते हुए आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। प्रतियोगिता स्थल पर मिस्ट फैन और कूलरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, पूरे आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके।