मनीषा शर्मा। नागौर जिले के ताऊसर स्थित जिला स्काउट-गाइड प्रशिक्षण केंद्र में राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड के निर्देशन में राज्य स्तरीय गाइड परीक्षण और अनुशंसा शिविर का आयोजन किया गया। यह 4 दिवसीय आवासीय शिविर 18 नवंबर से शुरू हुआ, जिसमें 116 गाइड राज्य पुरस्कार अवॉर्ड की परीक्षा में हिस्सा ले रही हैं।
शिविर का उद्घाटन और प्रारंभिक गतिविधियां
शिविर का शुभारंभ स्काउट ध्वज आरोहण और गाइड द्वारा परेड एवं मार्च पास्ट से हुआ। नागौर स्काउट गाइड के जिला प्रधान कृपाराम देवड़ा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन और सेवा का भाव सफलता की कुंजी है। उन्होंने बालिकाओं को आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
गाइड परीक्षण का उद्देश्य और गतिविधियां
सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि यह शिविर गाइडों को राज्य पुरस्कार अवॉर्ड के लिए आवश्यक परीक्षणों और कौशलों में निपुण बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
प्रमुख गतिविधियां:
- नियम, प्रतिज्ञा और ध्वजारोहण प्रक्रिया का अभ्यास।
- प्राथमिक चिकित्सा और पायनीयरिंग तकनीक।
- लकड़ी और रस्सी से गेजेट्स निर्माण।
- नक्शा पढ़ना, लेसिंग और कंपास का उपयोग।
- शेल्टर निर्माण और शिविर जीवन कलाओं का प्रदर्शन।
शिविर के प्रशिक्षक और समापन कार्यक्रम
शिविर संचालक दीपिका वर्मा ने बताया कि इस शिविर में सुमनबाला, गायत्री, डॉ. पूजा शर्मा, गायत्री कंसारा, सीपी हंस, और निरमा मुंडेल प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
21 नवंबर को शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ होगा।