latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह के विजेताओं का सम्मान

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल सप्ताह के विजेताओं का सम्मान
शोभना शर्मा, अजमेर। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती पर गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार तथा राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद के संयुक्त तत्ववधान में जिला प्रशासन, नगर निगम एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 26 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य आयोजित खेल सप्ताह के विजेताओं का सम्मान किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द ने भारत को हॉकी के क्षेत्र के विश्व का सिरमोर बनाया था। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाकर उनके खेलों में योगदान को याद करते हैं। खेल मानव जीवन में प्रेरणा तथा आशा का संचार करते है। खेल में जीत और हार साथ-साथ चलती है। हारने वाला सीखता है। उसे दृढ़ता के साथ पुनः तैयारी कर जीत प्राप्त करनी चाहिए। परिश्रम, अभ्यास तथा समर्पण से खेल को जीवन का अंग बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अजमेर के लिए एक एथेलेटिक एकेडमी एवं एक स्पोर्टस कॉलेज की घोषणा की गई है। स्पोर्टस कॉलेज के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह काजीपुरा में खोला जाएगा। वहां छात्रावास बनने तक क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास का उपयोग किया जाएगा। इसी प्रकार पटेल मैदान में भी एथलेटिक एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों को निःशुल्क अभ्यास उपलब्ध रहेगा। इसके लिए खिलाड़ियों को पंजीकरण के उपरान्त परिचय पत्र दिए जाएंगे। पंजीकृत खिलाड़ियों ही सुबह-शाम दो-दो घण्टे के लिए खेल सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।
post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading