सीकरlatest-newsराजस्थान

खाटूश्यामजी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा शुरू, सीकर पहुंचना होगा आसान

खाटूश्यामजी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा शुरू, सीकर पहुंचना होगा आसान

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष रेल सेवाओं की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों के शुरू होने से श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्यामजी धाम तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।

रेलवे प्रशासन की ओर से दो महत्वपूर्ण रेल सेवाओं की घोषणा की गई है। इनमें पहली है रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और दूसरी है जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन। दोनों ही रेल सेवाओं का सीधा लाभ खाटूश्यामजी आने वाले यात्रियों को मिलेगा। खासतौर पर उन श्रद्धालुओं को, जो हर वर्ष सावन मास और अन्य विशेष अवसरों पर बड़ी संख्या में मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

पहली सेवा रेवाड़ी से रींगस के बीच शुरू की जा रही है। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 23 और 24 अगस्त 2025 को दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होगी और तड़के 01:35 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09634 रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 और 25 अगस्त 2025 को रींगस से 02:20 बजे रवाना होगी और सुबह 05:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह ट्रेन नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर जैसे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस सेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। रेलवे का मानना है कि इस विशेष सेवा से हर बार खाटूश्यामजी आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सीधा फायदा होगा।

जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दूसरी सेवा जयपुर और भिवानी के बीच चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 23 और 24 अगस्त 2025 को दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन सुबह 07:00 बजे जयपुर से रवाना होगी और दोपहर 02:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 23 और 24 अगस्त को ही चलेगी। यह ट्रेन शाम 04:05 बजे भिवानी से रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह सेवा कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिनमें ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी शामिल हैं। इस रेल सेवा में कुल 11 डिब्बे होंगे, जिनमें 09 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे होंगे।

श्रद्धालुओं को बड़ा फायदा

रेलवे की ओर से शुरू की गई इन दोनों स्पेशल सेवाओं का सीधा असर खाटूश्यामजी धाम आने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ेगा। अब तक यात्रियों को रींगस या जयपुर तक पहुंचने के लिए सामान्य ट्रेनों और रोडवेज बसों पर निर्भर रहना पड़ता था। अक्सर त्योहारों और मेलों के दौरान भीड़ इतनी अधिक हो जाती थी कि श्रद्धालुओं को यात्रा में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इन विशेष सेवाओं से श्रद्धालुओं की यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो जाएगी।

खासकर हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से आने वाले यात्रियों को रेवाड़ी-रींगस ट्रेन सेवा से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जयपुर और भिवानी के बीच शुरू की गई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों के लोग खाटूश्यामजी धाम तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

पर्यटन और धार्मिक महत्व को बढ़ावा

खाटूश्यामजी धाम का धार्मिक महत्व बहुत बड़ा है। इसे कलियुग का अवतार माना जाता है और हर साल लाखों लोग यहां आकर बाबा श्याम के दर्शन करते हैं। रेलवे द्वारा दी गई इस सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं को आराम मिलेगा बल्कि सीकर जिले के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय व्यापार और होटल व्यवसाय को भी इससे फायदा होगा क्योंकि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से यहां की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading