latest-newsजयपुरराजस्थानहेल्थ

“राजस्थान में औषधि भण्डार गृहों की विशेष निरीक्षण: जलभराव और दवाओं की उपलब्धता पर फोकस”

“राजस्थान में औषधि भण्डार गृहों की विशेष निरीक्षण: जलभराव और दवाओं की उपलब्धता पर फोकस”

शोभना शर्मा। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (RMSCL) के अधीन संचालित जिला और मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 13 और 14 अगस्त को राज्य स्तरीय टीम द्वारा विशेष निरीक्षण किया जाएगा। RMSCL की प्रबंध निदेशक, नेहा गिरि ने इसके आदेश जारी करते हुए संभाग और जिलों के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है।

इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य भण्डार गृहों में जलभराव, सीलन, साफ-सफाई और नवीन निर्माण की स्थिति का जायजा लेना है। साथ ही, मौसमी बीमारियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की भी गहन जांच की जाएगी। नेहा गिरि ने बताया कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए दवाओं के भण्डारण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग संभाग और जिलों का आवंटन किया गया है। जैसे, राजेन्द्र सिंह को जोधपुर, हरीश लालवानी को उदयपुर, और डॉ. कल्पना व्यास को दौसा आदि। ये अधिकारी जिला और मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा, प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश पर नहीं जाएं और मुख्यालय ना छोड़ें। निगम मुख्यालय पर 24/7 अधिकारी इन समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भण्डार गृहों में रखी दवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए उचित भण्डारण किया जाए।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading