latest-newsकोटाझालावाड़बारांबूंदीराजस्थान

NEET-UG 2025 के लिए कोटा से दूरस्थ परीक्षा केंद्रों तक विशेष बस सेवा

NEET-UG 2025 के लिए कोटा से दूरस्थ परीक्षा केंद्रों तक विशेष बस सेवा

शोभना शर्मा। देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। राजस्थान के कोटा शहर में हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों छात्र मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं। इन छात्रों में से कई का परीक्षा केंद्र कोटा से दूरस्थ जिलों जैसे बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा में आवंटित हुआ है, जिससे परीक्षा के दिन समय पर पहुंचना एक बड़ी चुनौती बन सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोटा जिला प्रशासन और कोटा कोचिंग एसोसिएशन की संयुक्त पहल “कामयाब कोटा” और “कोटा केयर्स” के अंतर्गत विशेष बस सेवा की व्यवस्था की गई है।

समय पर, सुरक्षित और सुविधाजनक परीक्षा पहुंच के लिए एक संगठित प्रयास

यह विशेष बस सेवा पूरी तरह से छात्रों की सुविधा के लिए डिज़ाइन की गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोटा से दूर निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक छात्र समय पर, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंच सकें। गौरतलब है कि NEET परीक्षा के नियमों के अनुसार, परीक्षा केंद्र पर नियत समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है। लेट आने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में यह सेवा छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है।

किन छात्रों को मिलेगा लाभ

इस सेवा का लाभ वे सभी छात्र उठा सकते हैं जिनका परीक्षा केंद्र कोटा से दूर – विशेष रूप से बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा जैसे स्थानों पर है। इन स्थानों तक निजी परिवहन या सार्वजनिक साधनों से समय पर पहुंचना कई बार मुश्किल हो सकता है, इसलिए बस सेवा छात्रों के लिए राहत का माध्यम बनकर उभर रही है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को 2 मई, शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक किसी भी कोटा स्थित कोचिंग संस्थान के कार्यालय में जाकर पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के समय छात्रों को निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध करवानी होगी:

  • एडमिट कार्ड की कॉपी

  • छात्र का नाम

  • संपर्क नंबर

  • परीक्षा केंद्र का विवरण

यह सभी जानकारी प्रशासन को बस सेवा की योजना को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगी।

कोचिंग संस्थानों और अभिभावकों से अपील

कोटा प्रशासन और कोचिंग एसोसिएशन ने सभी संस्थानों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस जानकारी को छात्रों तक शीघ्र पहुंचाएं और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। यह सेवा सीमित समय और सीमित संसाधनों के अनुसार प्रदान की जा रही है, इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading