शोभना शर्मा । अजमेर की पानी की समस्या ने बुधवार को विधानसभा में गर्मागर्मी का माहौल पैदा कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान जब जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी अजमेर शहर की पानी की समस्या पर बीजेपी विधायक अनिता भदेल के पूरक सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हस्तक्षेप किया। स्पीकर ने कहा, “मंत्रीजी, अजमेर में चार-पांच दिन में पानी आता है। इस समस्या का समाधान करेंगे तो अजमेर की जनता आपको याद करेगी।”
जलदाय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पानी की सप्लाई की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पहले 72 घंटे में पानी देने का सिस्टम था, जिसे अब 48 घंटे में बदल दिया गया है। इस पर स्पीकर ने कहा कि पानी के पंप खराब हो रहे हैं और पाइपलाइन भी रोज टूट रही है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है।
स्पीकर की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने भी अब साफ कर दिया है कि सरकार पानी देने में विफल रही है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करने में असफल रही है।