latest-newsटेक

सोनी ने लॉन्च किया 98 इंच का दीवार जितना बड़ा 4K HDR डिस्प्ले

सोनी ने लॉन्च किया 98 इंच का दीवार जितना बड़ा 4K HDR डिस्प्ले

शोभना शर्मा।  टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और बड़ा कदम रखते हुए सोनी ने भारत में अपना नया 98 इंच का 4K HDR प्रोफेशनल डिस्प्ले लॉन्च कर दिया है। इस बेहद बड़े और शानदार डिस्प्ले का नाम FW-98BZ30L है, जो कि कंपनी की BZ30L सीरीज का हिस्सा है। यह डिस्प्ले न केवल आकार में विशाल है, बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी कई खास खूबियां मौजूद हैं। इसकी कीमत ₹15,00,000 रखी गई है और यह 15 अप्रैल 2025 से सोनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास उपलब्ध होगा।

इस 98 इंच के विशाल डिस्प्ले में सोनी का उन्नत XR कॉग्निटिव प्रोसेसर लगा है, जो पिक्चर क्वालिटी को और बेहतर बनाता है। यह प्रोसेसर हर फ्रेम को पहचान कर, दृश्य को रियलिटी जैसी गहराई और स्पष्टता देता है। खासकर बड़े स्क्रीन पर चलती तस्वीरें भी स्मूद और डिटेल में दिखती हैं।

4K HDR डिस्प्ले का दमदार अनुभव


यह डिस्प्ले 4K HDR टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे कलर और ब्राइटनेस बहुत ज्यादा नेचुरल और वाइब्रेंट लगती है। इस डिवाइस को खासतौर पर उन संस्थानों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें प्रोफेशनल प्रजेंटेशन, डिजिटल साइनेज और लगातार चलने वाले डिस्प्ले की ज़रूरत होती है। कंपनी के अनुसार, यह 24 घंटे, 7 दिन तक बिना रुके चल सकता है।

डिस्प्ले में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे इस पर ऐप्स चलाना और कंटेंट दिखाना बेहद आसान हो जाता है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे यूज़र आवश्यक फाइल्स और प्रेजेंटेशन सीधे डिस्प्ले पर ही सेव कर सकते हैं।

हल्का, मजबूत और मॉडर्न डिजाइन


डिजाइन के मामले में भी FW-98BZ30L अपने पुराने मॉडल्स से कहीं आगे है। यह पतला और हल्का है और इसके साथ हैंडल भी दिए गए हैं, जिससे इसे कहीं भी इंस्टॉल करना आसान होता है। चाहे कॉर्पोरेट ऑफिस हो या बड़ा रिटेल स्टोर, इसका लुक और परफॉर्मेंस दोनों ही प्रभावित करते हैं।

BZ30L सीरीज के अन्य साइज


BZ30L सीरीज में 98 इंच के अलावा और भी कई साइज उपलब्ध हैं –

  • FW-85BZ30L (85 इंच)

  • FW-75BZ30L (75 इंच)

  • FW-65BZ30L (65 इंच)

  • FW-55BZ30L (55 इंच)

  • FW-50BZ30L (50 इंच)

  • FW-43BZ30L (43 इंच)

हालांकि इन सभी मॉडल्स में X1 प्रोसेसर और 440 निट्स ब्राइटनेस है, लेकिन 98 इंच वाले मॉडल में खास XR प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे इस लाइनअप में सबसे खास बनाता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading