latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

जयपुर में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 5.36 लाख नाम कटे

जयपुर में SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 5.36 लाख नाम कटे

मनीषा शर्मा।  राजस्थान में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जयपुर जिले की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। इस प्रक्रिया के बाद जयपुर जिले की 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 5.36 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 11.12 फीसदी है। ड्राफ्ट सूची के जारी होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसकी व्यापक चर्चा शुरू हो गई है।

एब्सेंट, शिफ्ट और डेथ वोटर्स के नाम हटे

जयपुर जिला निर्वाचन शाखा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 लाख 36 हजार 276 मतदाता ऐसे पाए गए, जो या तो अपने पते से स्थानांतरित हो चुके हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर सत्यापन के दौरान न तो वे स्वयं मिले और न ही उनका घर चिन्हित किया जा सका। ऐसे मतदाताओं को ASD यानी एब्सेंट, शिफ्ट और डेथ श्रेणी में रखते हुए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। निर्वाचन विभाग ने इन मतदाताओं को अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है।

1.90 लाख वोटर्स ‘नो-मैपिंग’ श्रेणी में

SIR प्रक्रिया के दौरान एक और अहम तथ्य सामने आया है। जयपुर जिले में 1 लाख 90 हजार 22 मतदाता ऐसे हैं, जो वर्ष 2002 की वोटर लिस्ट में अपने या अपने माता-पिता के नाम की मैपिंग नहीं करवा पाए हैं। यह संख्या कुल मतदाताओं का लगभग 3.94 फीसदी है। इन वोटर्स को फिलहाल ड्राफ्ट सूची में शामिल किया गया है, लेकिन निर्वाचन आयोग अब इनसे नागरिकता साबित करने के लिए 12 निर्धारित दस्तावेजों में से किसी एक की मांग करेगा। इन मतदाताओं को 7 फरवरी 2026 तक का समय दिया गया है। यदि तय समय में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो भविष्य में उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री के क्षेत्र सांगानेर में सबसे ज्यादा असर

SIR प्रक्रिया का सबसे ज्यादा असर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में देखने को मिला है। यहां कुल 3 लाख 74 हजार 735 मतदाता थे। ड्राफ्ट सूची के अनुसार इनमें से 61 हजार 674 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जो कुल वोटर्स का 16.46 फीसदी है। इसके अलावा 24 हजार 465 मतदाता, यानी 6.53 फीसदी वोटर्स, ऐसे हैं जो मैपिंग नहीं करवा पाए और अब उन्हें दस्तावेज देने होंगे। सांगानेर विधानसभा में यह आंकड़ा अन्य क्षेत्रों की तुलना में काफी अधिक माना जा रहा है।

आज से दर्ज कर सकेंगे आपत्तियां

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के साथ ही आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिन मतदाताओं के नाम इस सूची में नहीं हैं या जिनको किसी तरह की त्रुटि पर आपत्ति है, वे आज से अपने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। आपत्तियां 16 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिस जारी कर सुनवाई और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

SIR के बाद जयपुर में 42.87 लाख मतदाता शेष

SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले जयपुर जिले की 17 विधानसभा सीटों में कुल 48 लाख 23 हजार 379 पंजीकृत मतदाता थे। अब ASD श्रेणी में 5.36 लाख से अधिक नाम हटने के बाद ड्राफ्ट मतदाता सूची में 42 लाख 87 हजार 103 मतदाता शेष रह गए हैं। निर्वाचन विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी, डुप्लीकेट और निष्क्रिय मतदाताओं को सूची से बाहर करना है, ताकि चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बन सके।

सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा, चौमूं में सबसे कम नाम कटे

विधानसभावार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए हैं। यहां कुल 2 लाख 49 हजार 187 मतदाताओं में से 49 हजार 474 नाम ASD के तहत हटाए गए, जो लगभग 19.85 फीसदी है। दूसरी ओर चौमूं विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम असर देखने को मिला। यहां कुल 2 लाख 57 हजार 463 मतदाताओं में से केवल 8 हजार 806 नाम, यानी 3.42 फीसदी, सूची से बाहर किए गए हैं।

अंतिम सूची से पहले अहम चरण

निर्वाचन आयोग के अनुसार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अंतिम नहीं है। आपत्तियों और दावों के निपटारे के बाद ही फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसे में प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें और यदि कोई त्रुटि हो तो तय समय सीमा में आपत्ति दर्ज कराएं। SIR की यह प्रक्रिया आने वाले चुनावों से पहले मतदाता सूची को अधिक सटीक और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading