मनीषा शर्मा। भारत में सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है। वैश्विक स्तर पर जारी आर्थिक अस्थिरता, अमेरिकी बाजार में उठापटक और डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने में निवेश तेजी से बढ़ा है। इस वजह से स्टैंडर्ड सोने की कीमत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजस्थान के सर्राफा बाजारों में शनिवार को 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 90,300 रुपए तक पहुंच गई, जो अब तक की सबसे अधिक दर है।
इसी के साथ, चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया। 1 किलो चांदी की कीमत 1,02,000 रुपए तक पहुंच गई, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 1,900 रुपए ज्यादा है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अगर यही रुझान जारी रहा, तो जल्द ही 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 91,000 रुपए और चांदी की कीमत 1,05,000 रुपए को पार कर सकती है।
सोने और चांदी की नई कीमतें
जयपुर सर्राफा कमेटी द्वारा जारी ताजा रेट के अनुसार, विभिन्न कैरेट के सोने की कीमतें इस प्रकार हैं:
24 कैरेट सोना (10 ग्राम) – 90,300 रुपए
22 कैरेट सोना (10 ग्राम) – 85,100 रुपए
18 कैरेट सोना (10 ग्राम) – 72,400 रुपए
14 कैरेट सोना (10 ग्राम) – 58,900 रुपए
चांदी रिफाइन (1 किलो) – 1,02,000 रुपए
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
जयपुर के सर्राफा व्यापारी अमित खंडेलवाल के अनुसार, अमेरिका में हाल ही में हुए राजनीतिक परिवर्तनों और डॉलर की मजबूती के कारण वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। इसके चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉलर की मजबूती से भारतीय रुपये में गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमत में उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, जिससे निवेशक सोने और चांदी में निवेश बढ़ा रहे हैं।
आने वाले दिनों में क्या होगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर डॉलर की मजबूती जारी रही और वैश्विक बाजार में अस्थिरता बनी रही, तो सोने की कीमत 91,000 रुपए से भी आगे जा सकती है। वहीं, चांदी की कीमत भी अगले कुछ दिनों में 1,05,000 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना है।
अमित खंडेलवाल के अनुसार, भारतीय बाजारों में शादी और त्योहारी सीजन नजदीक आने से भी सोने-चांदी की मांग में इजाफा होगा, जिससे कीमतें और बढ़ सकती हैं। हालांकि, अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बदलाव करता है, तो इसका प्रभाव सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ सकता है। सोने और चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल ने निवेशकों और ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है। 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोना 90,300 रुपए तक पहुंच गया है, जबकि चांदी 1,02,000 रुपए प्रति किलो हो गई है। आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे यह निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।