latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

शशि थरूर करेंगे पाक में पनप रहे आतंकवाद का पर्दाफाश: सचिन पायलट

शशि थरूर करेंगे पाक में पनप रहे आतंकवाद का पर्दाफाश: सचिन पायलट

शोभना शर्मा। राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सीजफायर समझौते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘राजीव गांधी स्मृति प्रदर्शनी’ के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

सचिन पायलट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उनके साथ विदेश दौरे पर गए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विश्व मंच पर पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को तथ्यों और सबूतों के साथ उजागर करेगा। उन्होंने कहा, “अब तक भारत-पाकिस्तान संबंधों की चर्चा होती रही, लेकिन अब आतंकवाद की भी वैश्विक स्तर पर चर्चा जरूरी है। मुंबई हमले, पुलवामा, पहलगाम जैसे आतंकी घटनाओं की जानकारी इस दौरे में दी जाएगी।”

उन्होंने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह एक ऐसा देश है जहां लोकतंत्र मात्र दिखावा है। “इमरान खान जेल में हैं, निर्वाचित सांसदों को भी जेल में डाला गया है। आईएसआई और पाक आर्मी ही वहां की असली सत्ता चलाते हैं,” पायलट ने कहा।

सीजफायर पर उठाए सवाल

सचिन पायलट ने सबसे गंभीर सवाल सरकार से सीजफायर को लेकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि किन आश्वासनों और मापदंडों के आधार पर पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की सहमति दी गई है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इस समझौते की घोषणा खुद पाकिस्तान नहीं, बल्कि एक तीसरे देश के राष्ट्रपति द्वारा की गई, जो कि भारत के लिए चिंताजनक है।

उन्होंने कहा, “यह पहली बार है कि किसी तीसरे देश के हस्तक्षेप से युद्धविराम की घोषणा हुई है। क्या सरकार ने व्यापारिक लालच या किसी दबाव में यह समझौता किया? इस पर शीर्ष नेतृत्व को देश को जवाब देना चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं की प्रतिक्रियाएं अपर्याप्त हैं।”

अमेरिका और IMF पर भी जताई चिंता

पायलट ने कहा कि पाकिस्तान को आईएमएफ द्वारा दिए गए लोन और अमेरिका द्वारा व्यापारिक संबंधों की बात पर भी सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि “अगर पाकिस्तान इन संसाधनों का उपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करता है तो इसकी क्या गारंटी है? भारत को यह आश्वासन चाहिए कि आतंक के लिए कोई फंडिंग नहीं होगी।”

भारत-पाक की तुलना को बताया गलत

उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना को भी अस्वीकार किया और कहा कि “भारत पाकिस्तान से 11 गुना आगे है। हमारे यहां लोकतंत्र है, संस्थाएं मजबूत हैं। पाकिस्तान में कोई स्थायित्व नहीं है। ऐसे देश की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।”

कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप को किया खारिज

पायलट ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के हस्तक्षेप को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा, “कश्मीर भारत का आंतरिक और द्विपक्षीय मामला है। इसका अंतरराष्ट्रीयकरण दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को अमेरिका की मध्यस्थता को सिरे से खारिज करना चाहिए।”

कांग्रेस सरकार के साथ है आतंकवाद के खिलाफ

सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सरकार के साथ है। उन्होंने कहा, “भारत दशकों से आतंकवाद का शिकार है। अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। सेना और उनके परिवारजनों को हमारा नमन है। देश एकजुट होकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।”

बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा पर कोर्ट के आदेश के बावजूद कार्रवाई न होने को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से सवाल पूछा। उन्होंने कहा, “जब राहुल गांधी की सदस्यता बिना कारण रद्द की जा सकती है, तो इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? निष्पक्षता का यह कैसा उदाहरण है?”

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading