latest-newsजयपुरजैसलमेरझुंझुनूबाड़मेरराजस्थान

गर्मी का प्रचंड तांडव हुआ शुरू, सिवीयर हीटवैव चलने की आशंका

गर्मी का प्रचंड तांडव हुआ शुरू, सिवीयर हीटवैव चलने की आशंका

शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान मे प्रचंड गर्मी (intense heat) का तांडव शुरू हो चुका है। दिन मे झुलसा  देने वाली  गर्मी की मार सह रहे लोगों को अब रात मे भी राहत नसीब नहीं हो रही है। गर्मी की प्रचंडता इतनी अधिक है की रेगिस्तान की रेत में पापड़ तक सिक रहे हैं। बीएसएफ की ओर से बुधवार को इसका एक वीडियो भी जारी किया गया। इसमें बीएसएफ (bsf) का जवान रेत में पापड़ सेकते हुए नजर आ रहा है।

झुंझुनूं के पिलानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। यह राजस्थान में सीजन का सबसे अधिक तापमान है। उधर, हालात को देखते हुए सरकार ने कई विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

मौसम केंद्र जयपुर ने 24 और 25 मई का जयपुर में रेड अलर्ट जारी करते हुए यहां सीवियर हीटवेव चलने और वार्म नाइट (रात में तेज गर्मी रहने) की आशंका जताई है। एक्सपर्ट के अनुसार जहां तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है, वहां गर्मी का रेड अलर्ट होता है।

राजस्थान की पश्चिमी सीमा से सटे भारत-पाक बॉर्डर पर पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में भी सेना के जवान बॉर्डर पर तैनात हैं। बीकानेर के खाजूवाला के पास  भारत-पाकिस्तान बॉर्डर है। यहां इतनी भीषण गर्मी है कि रेगिस्तान की मिट्टी में पापड़ तक सिक रहे हैं। यह बॉर्डर एरिया बीकानेर से करीब 80 किलोमीटर दूर है। बीएसएफ आईजी मकरंद देउस्कर बोले- हमारे जवान उत्साहित हैं, इसलिए इतनी गर्मी में भी बॉर्डर पर तैनात हैं। वहां कुछ पानी की समस्या है। कुछ इंतजाम किए गए हैं और जल्द ही इस समस्या को दूर करेंगे।

 

post bottom ad