latest-newsअजमेरजयपुरराजस्थान

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू, 3.82 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू, 3.82 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

मनीषा शर्मा , अजमेर ।  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से प्रदेश भर में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में लगभग 3 लाख 82 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा कुल 2129 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिनमें विभिन्न विषयों के अध्यापक पद सम्मिलित हैं। परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए 8329 परिवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई परिवेक्षक परीक्षा केंद्र पर अनुपस्थित पाया गया तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा।

किन पदों के लिए हो रही भर्ती

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन विभिन्न विषयों के अध्यापक पदों के लिए किया जा रहा है। इन पदों का विवरण इस प्रकार है –

  • हिंदी – 288 पद

  • अंग्रेजी – 327 पद

  • गणित – 694 पद

  • विज्ञान – 350 पद

  • सामाजिक विज्ञान – 88 पद

  • संस्कृत – 309 पद

  • पंजाबी – 64 पद

  • उर्दू – 9 पद

इनमें से TSP क्षेत्र में 402 पद और Non-TSP क्षेत्र में 1727 पद निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा का समय और केंद्र

परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जा रहा है। पहली पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। केवल जयपुर जिले में ही 185 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं कुछ केंद्रों में बदलाव भी किए गए हैं।

केंद्रों में बदलाव

  • सन्फलोवर एकेडमी, नांगल मोड़, कुंडा, आमेर की जगह अब परीक्षा श्रीबालाजी शिक्षा मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पीली की तलाई, आमेर में होगी।

  • 9, 11 और 12 सितंबर को सुबह की पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा अब राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पानो का दरीबा, रामगंज, जयपुर की जगह सेंट माइकल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुभाष चौक, आमेर रोड, जयपुर में होगी।

समय पर पहुंचने की अपील

आयोग के सहायक सचिव दयाकर शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस कारण अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

  • परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र बंद कर दिए जाएंगे।

  • इसके बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।

  • हर अभ्यर्थी को सुरक्षा जांच और पहचान की प्रक्रिया पूरी करवानी होगी, जिसके लिए पहले से पहुंचना जरूरी है।

अतिरिक्त समय और प्रवेश नियम

प्रत्येक प्रश्न पत्र में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल 60 मिनट पूर्व तक ही मिलेगा। इसके बाद आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

पहचान पत्र अनिवार्य

आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए पहचान संबंधी सख्त नियम लागू किए हैं।

  • अभ्यर्थियों को मूल रंगीन आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

  • यदि आधार कार्ड पर फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होंगे।

  • प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो चस्पा करनी होगी।

सख्त सुरक्षा और अनुशासन

RPSC ने परीक्षा को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। किसी भी तरह की अनियमितता, दलालों के बहकावे या अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2022) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कानून के अंतर्गत –

  • आजीवन कारावास तक की सजा

  • 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना

  • चल-अचल संपत्ति की जब्ती जैसी सख्त सजा का प्रावधान है।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

  • परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचें ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

  • पहचान पत्र और प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें।

  • केंद्र पर सुरक्षा जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें।

  • अनुचित साधनों से दूर रहें, अन्यथा कठोर दंड भुगतना पड़ सकता है।

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2025 राजस्थान में एक बड़े पैमाने पर आयोजित हो रही है। लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ी इस परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए आयोग ने सख्त नियम लागू किए हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading