शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में गहरी पकड़ रखने वाले और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे मीणा का इलाज अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे प्रदेश के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को प्रतापगढ़ जिले के अंबा माता में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम यात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हेलिकॉप्टर से अंबा माता पहुंचे और सीधे दिवंगत नेता के निवास पहुंचे। उन्होंने मीणा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। सीएम ने ट्वीट किया: “नंदलाल मीणा जी का निधन राजस्थान की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।” सीएम करीब 10 मिनट रुकने के बाद जयपुर लौट गए।
इन दिग्गज नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
मीणा के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं और अधिकारियों में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक अशोक नौलखा, कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा पदाधिकारी पंकज पोरवाल, जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य शामिल रहे। डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि “मीणा जी एक कुशल प्रशासक, संवेदनशील राजनेता और समाजसेवी थे, जिन्होंने सदैव जनता की सेवा को प्राथमिकता दी।”
नंदलाल मीणा का जीवन परिचय
नंदलाल मीणा का जन्म 25 जनवरी 1946 को प्रतापगढ़ जिले के अंबा माता का खेड़ा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम किशनलाल और माता का नाम देवीबाई था। उन्होंने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर से स्नातक और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कृषि कार्यों के साथ राजनीति की राह पकड़ी। 20 जून 1968 को उनकी शादी सुमित्रा देवी से हुई। उनके परिवार में एक पुत्र हेमंत मीणा और पांच पुत्रियां हैं। पुत्र हेमंत मीणा वर्तमान में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
राजनीतिक सफर
नंदलाल मीणा का राजनीतिक करियर बेहद लंबा और सफल रहा। वे कई बार विधायक चुने गए और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। उन्होंने शिक्षा, ग्रामीण विकास और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। उनकी गिनती भाजपा के उन नेताओं में होती थी जो निचले तबके से जुड़कर काम करते थे और जिनका सीधा संवाद जनता से था। प्रतापगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में वे जननेता के रूप में लोकप्रिय थे।
योगदान और विरासत
नंदलाल मीणा ने अपने राजनीतिक जीवन में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए। विशेषकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विकास के लिए उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया। ग्रामीण अंचलों में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में उनका योगदान अहम माना जाता है।
शोक की लहर
नंदलाल मीणा के निधन पर भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया। उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जा रहा है जिन्होंने सदैव सरलता और ईमानदारी के साथ राजनीति की। प्रदेशभर से कार्यकर्ता और समर्थक अंबा माता पहुंच रहे हैं ताकि अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दे सकें।


