शोभना शर्मा, अजमेर। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सूचना केन्द्र में आयोजित विभाजन विभीषिका विषय पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली और सिंधु साहित्य एवं कल्चरल सोसायटी द्वारा किया गया था।
देवनानी ने कहा कि विभाजन के दौरान सिंधी समाज ने भारी नुकसान सहा, लेकिन फिर भी अपने अथक प्रयासों से समाज और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सिंधी समाज ने कभी हार नहीं मानी और विपरीत परिस्थितियों में भी पुरूषार्थी बने रहे।
उन्होंने बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि विभाजनकारी शक्तियों के उभार से सतर्क रहने की आवश्यकता है। देवनानी ने अजमेर पुलिस को भी रोहिंग्या और अन्य घुसपैठियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा, जहां विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और मंच संचालन के साथ हुआ।