मनीषा शर्मा। भारतीय रेलवे की रेल व्हील फैक्ट्री (RWF) ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 10वीं पास उम्मीदवारों को मौका मिलेगा और चयन बिना परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल रिक्तियां और पदों का विवरण
रेल व्हील फैक्ट्री में कुल 192 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होगी, जिनमें शामिल हैं:
- फिटर – 85 पद
- इंजीनियर – 31 पद
- मैकेनिक (मोटर वाहन) – 8 पद
- टर्नर – 5 पद
- सीएनसी प्रोग्रामिंग सह-ऑपरेटर – 23 पद
- इलेक्ट्रीशियन – 18 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 22 पद
योग्यता और आयु सीमा
- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
- 10वीं में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।
- संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस – ₹100
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी – निःशुल्क
स्टाइपेंड (वेतन)
- सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर – ₹10,899 प्रति माह
- अन्य ट्रेड्स – ₹12,261 प्रति माह
चयन प्रक्रिया
- मेरिट लिस्ट (10वीं के अंकों के आधार पर)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन भेजने का पता:
द असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर, पर्सनल डिपार्टमेंट, रेल व्हील फैक्ट्री, येलहनका, बेंगलुरु – 560064
👉 अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें: rwf.indianrailways.gov.in