शोभना शर्मा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को करेगा। राज्य प्राधिकरण के विशेष सचिव पी.एल. सैनी ने बताया कि इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी और राजस्व मामलों का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से जनता को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस पहल से विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों का समाधान हो सकेगा और न्याय प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जा सकेगा। सभी संबंधित पक्षों से आग्रह है कि वे इस लोक अदालत में भाग लेकर अपने मामलों का निस्तारण कराएं।
latest-newsजयपुरराजस्थान
राजस्थान में द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को
- by Shobhna Sharma
- 10 July, 2024
Popular Tags:
civil and revenue casesdisposal of compoundable criminalquick and easy justicerajasthanRajasthan State Legal Services AuthoritySecond National Lok AdalatSpecial Secretary P.L. Safeत्वरित और सुलभ न्यायदीवानी और राजस्व मामलों का निस्तारणद्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालतराजस्थानराजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणराजीनामा योग्य फौजदारीविशेष सचिव पी.एल. सैनी