latest-news

SEBI Grade A Officer Recruitment 2024: सेबी में ऑफिसर ग्रेड ए पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

SEBI Grade A Officer Recruitment 2024: सेबी में ऑफिसर ग्रेड ए पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

मनीषा शर्मा।  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI) ने ग्रेड ए (Assistant Manager) पदों के लिए नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती विभिन्न विभागों — जनरल, लीगल, आईटी, रिसर्च, ऑफिशियल लैंग्वेज और इंजीनियरिंग — में की जा रही है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विभागवार रिक्तियां (SEBI Grade A Vacancy Details 2024)

पद का नाम

पदों की संख्या

जनरल (General)

56

लीगल (Legal)

20

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)

22

रिसर्च (Research)

4

ऑफिशियल लैंग्वेज (राजभाषा)

3

इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक)

2

इंजीनियरिंग (सिविल)

3

कुल पद

110

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • जनरल: किसी भी विषय में मास्टर डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या लॉ में बैचलर डिग्री, इंजीनियरिंग डिग्री या सीए, सीएफए, सीएस, सीएमए योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

  • लीगल: लॉ में बैचलर डिग्री और एडवोकेट के रूप में कम से कम एक वर्ष का अनुभव आवश्यक।

  • आईटी: कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री या पीजी डिग्री।

  • रिसर्च: इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, फाइनेंस, स्टैटिस्टिक्स या डेटा साइंस में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा।

  • ऑफिशियल लैंग्वेज: हिंदी में मास्टर डिग्री (अंग्रेजी के साथ) या हिंदी के साथ अंग्रेजी/संस्कृत/कॉमर्स/इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन।

  • इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिक): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेशन या इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में अनुभव।

  • इंजीनियरिंग (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री और CAD/CAM डिजाइन या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में अनुभव आवश्यक।

आयु सीमा (Age Limit)

  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष (1 जनवरी 2024 तक)।

  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

सेबी ग्रेड ए ऑफिसर भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा —

  1. फेज-I: प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा (Objective Type)

  2. फेज-II: मुख्य ऑनलाइन परीक्षा (Specialized Subject Paper)

  3. इंटरव्यू: अंतिम चयन चरण

उम्मीदवारों को फेज-I और फेज-II दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम कट-ऑफ प्राप्त करनी होगी।

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern – SEBI Grade A 2024)

स्ट्रीम

विषय

अंक

अवधि (मिनट)

कट-ऑफ

सभी स्ट्रीम

जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीज़निंग एबिलिटी

100

60

30%

जनरल स्ट्रीम

कॉमर्स, अकाउंटेंसी, मैनेजमेंट, फाइनेंस, कंपनीज एक्ट, इकोनॉमिक्स

100

40

40%

लीगल, आईटी, ऑफिशियल लैंग्वेज

स्ट्रीम स्पेसिफिक विषय

100

40

40%

रिसर्च स्ट्रीम

इकोनॉमिक्स, इकोनॉमेट्रिक्स, स्टैटिस्टिक्स, फाइनेंस, कॉमर्स1004040%

फीस संरचना (Application Fee with GST)

श्रेणी

आवेदन शुल्क

सामान्य (UR), EWS, OBC

₹1180 (GST सहित)

SC / ST / PwBD

₹118

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

वेतनमान और सुविधाएं (SEBI Grade A Officer Salary 2024)

  • प्रारंभिक वेतनमान: ₹62,500 से ₹1,26,100 प्रति माह

  • ग्रेड पे के अलावा आवास, मेडिकल, एलटीसी, लीव एनकैशमेंट और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

  • कुल मासिक सकल वेतन लगभग ₹1.3 लाख तक हो सकता है (मेट्रो सिटी के अनुसार)।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for SEBI Grade A Recruitment 2024)

  1. उम्मीदवार sebi.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “About” सेक्शन में Career टैब चुनें।

  3. Recruitment of Officer Grade A (Assistant Manager) – 2024” लिंक पर क्लिक करें।

  4. पंजीकरण फॉर्म भरें और लॉगिन करें।

  5. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें।

  6. फीस भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

  7. भविष्य की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

कार्यक्रम

तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू

30 अक्टूबर 2024

आवेदन की अंतिम तिथि

जल्द घोषित होगी

फेज-I परीक्षा

अनुमानित जनवरी 2025

फेज-II परीक्षा

फरवरी 2025

इंटरव्यू चरण

मार्च 2025 (अपेक्षित)

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में नौकरी का यह अवसर उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो फाइनेंस, लॉ, आईटी या मैनेजमेंट सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading