मनीषा शर्मा। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने चार कंपनियों — Anthem Biosciences, Aye Finance, BlueStone Jewellery and Lifestyle, और GK Energy को अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी अप्रैल 2025 की शुरुआत में दी गई है और अब निवेशकों के लिए IPO में भाग लेने का सुनहरा मौका आने वाला है। SEBI की वेबसाइट पर मंगलवार को जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, इन चारों कंपनियों ने दिसंबर 2024 में अपने DRHP (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल किए थे। अब 1 से 3 अप्रैल 2025 के बीच उन्हें “ऑब्जर्वेशन” प्राप्त हुई है, जिसका अर्थ होता है कि कंपनी को सार्वजनिक निर्गम (Public Issue) लाने की अनुमति दे दी गई है।
Anthem Biosciences: ₹3,395 करोड़ का OFS IPO
बेंगलुरु स्थित Anthem Biosciences एक Contract Research, Development and Manufacturing Organization (CRDMO) है, जो फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए सेवाएं प्रदान करती है। इसका पूरा IPO ₹3,395 करोड़ का होगा और यह पूरी तरह से Offer For Sale (OFS) होगा। इसका मतलब है कि कंपनी को सीधे इस इश्यू से कोई फंड नहीं मिलेगा। इसमें मौजूदा प्रमोटर और निवेशक अपने शेयर बेचेंगे।
Aye Finance: ₹885 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹565 करोड़ का OFS
Aye Finance एक NBFC (Non-Banking Financial Company) है जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को ऋण देती है। कंपनी अपने IPO से ₹885 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹565 करोड़ OFS के रूप में जुटाएगी। फ्रेश इश्यू से प्राप्त फंड का उपयोग कंपनी अपने पूंजी आधार को मजबूत करने और कॉर्पोरेट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी, जबकि OFS में कुछ मौजूदा निवेशक अपने शेयर ऑफलोड करेंगे।
BlueStone Jewellery and Lifestyle: ₹1,000 करोड़ फ्रेश इश्यू, 2.4 करोड़ शेयर्स OFS
BlueStone Jewellery, जो डायमंड, गोल्ड और प्लेटिनम ज्वेलरी के लिए जानी जाती है, ₹1,000 करोड़ का फ्रेश इश्यू लाएगी और 2.4 करोड़ शेयर्स का OFS भी शामिल रहेगा। IPO से प्राप्त राशि में से ₹750 करोड़ कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में उपयोग करेगी। OFS में हिस्सेदारी बेचने वालों में Kalaari Capital, Saama Capital, और Hero Group के Sunil Kant Munjal शामिल हैं।
GK Energy: ₹500 करोड़ फ्रेश इश्यू, 84 लाख शेयर्स OFS
GK Energy, जो सोलर-पावर्ड एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम्स का निर्माण करती है, ₹500 करोड़ का IPO लेकर आ रही है। इसमें ₹422.46 करोड़ फ्रेश इश्यू होगा जिसे कंपनी लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए उपयोग करेगी और शेष राशि अन्य कॉर्पोरेट कार्यों में खर्च की जाएगी।
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
इन चारों IPO के जरिए निवेशकों को विभिन्न सेक्टर्स — फार्मास्युटिकल, फाइनेंस, ज्वेलरी और क्लीन एनर्जी में निवेश का शानदार मौका मिलेगा। SEBI से मिली मंजूरी के बाद अब ये कंपनियां जल्द ही अपने इश्यू लॉन्च की तारीखों का ऐलान कर सकती हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार, इन IPOs में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।