शोभना शर्मा। राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। सोमवार को राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। जैसलमेर और बाड़मेर में तो पारा 46 डिग्री को भी पार कर गया, जिसने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए।
जैसलमेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो 30 अप्रैल 2018 के 46.1 डिग्री के रिकॉर्ड से अधिक है। वहीं, बाड़मेर में पारा 46.4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे वहां जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। जोधपुर में भी तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो बीते पांच वर्षों में सबसे अधिक है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 20 से अधिक जिले लू की चपेट में हैं। जयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, गंगानगर, फलोदी, जालोर, पिलानी, चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में सुबह 10 बजे के बाद ही तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया, जिससे दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में ही रहे।
फलोदी में रविवार रात का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी अधिक है। रात में भी गर्मी ने लोगों को चैन से सोने नहीं दिया। यह दर्शाता है कि प्रदेश में लू की स्थिति केवल दिन तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि रातें भी अब झुलसा रही हैं।
हालांकि राहत की खबर यह है कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 1 मई से प्रदेश में नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा। इसके असर से कई जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।