latest-newsदेशराजस्थान

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025: देशभर में 6,589 पदों पर आवेदन शुरू

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025: देशभर में 6,589 पदों पर आवेदन शुरू

मनीषा शर्मा। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वर्ष 2025 के लिए क्लेरिकल कैडर के अंतर्गत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6,589 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कुल रिक्तियों का विवरण

एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन 6,589 पदों में से 5,180 पद रेगुलर हैं जबकि 1,409 पद बैकलॉग के हैं। सभी वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के लिए 2,255 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 788 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 450 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1,179 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 508 पद आरक्षित हैं।

राज्यवार रिक्तियां

एसबीआई ने राज्यवार रिक्त पदों की भी घोषणा की है। उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए और एक बार ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उसी राज्य में की जाएगी जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।

  • मध्य प्रदेश – 100 पद

  • छत्तीसगढ़ – 220 पद

  • राजस्थान – 260 पद

  • उत्तर प्रदेश – 514 पद

  • उत्तराखंड – 127 पद

  • बिहार – 260 पद

  • गुजरात – 220 पद

  • दिल्ली – 169 पद

  • जम्मू-कश्मीर – 29 पद

  • हिमाचल प्रदेश – 68 पद

  • पंजाब – 178 पद

  • झारखंड – 130 पद

अन्य राज्यों के लिए भी रिक्तियां मौजूद हैं, जिन्हें उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

परीक्षा की समय-सारणी

भर्ती प्रक्रिया में दो चरणों की परीक्षा आयोजित की जाएगी – टियर-1 (प्रारंभिक) और टियर-2 (मुख्य परीक्षा)।

  • टियर-1 प्रारंभिक परीक्षासितंबर 2025 में संभावित

  • मुख्य परीक्षानवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी

परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड संबंधित सूचनाएं एसबीआई की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट की जाएंगी।

योग्यता (Eligibility Criteria)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जो विद्यार्थी इस वर्ष अपना ग्रेजुएशन पूरा कर रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी डिग्री 31 दिसंबर 2025 तक पूरी हो जाए।

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अर्थात्, उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, दिव्यांगजन आदि को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा:

  1. टियर-1 प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): इसमें अंग्रेजी, रीजनिंग और संख्यात्मक अभियोग्यता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

  2. टियर-2 मुख्य परीक्षा (Mains): इसमें जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग व कंप्यूटर एप्टीट्यूड शामिल होगा।

प्रत्येक परीक्षा में अलग-अलग कटऑफ होंगे और फाइनल मेरिट मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • एक अभ्यर्थी केवल एक राज्य के लिए ही आवेदन कर सकता है।

  • एक से अधिक राज्य के लिए आवेदन करने की स्थिति में अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है।

  • आवेदन करते समय राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि चयनित उम्मीदवारों को उसी राज्य में नियुक्त किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाकर “Careers” सेक्शन में भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन शुल्क, दस्तावेज अपलोड और अन्य तकनीकी जानकारियां भी पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading