मनीषा शर्मा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि देश में बदलाव की हवा चल रही है और बीजेपी का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए जो जनता के हित में नहीं थे, और अब जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है। पायलट हरियाणा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और आगामी चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित है।
पहलवान बेटियों के साथ अन्याय, सरकार मौन
पायलट ने पहलवान बेटियों के साथ हुए शोषण की घटना को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “जब देश की बेटियों के साथ अन्याय हुआ तो सरकार ने कुछ नहीं किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार सिर्फ अपने अपनों को बचाने के लिए कानून की अवहेलना करती है और विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग
पायलट ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी राजनीतिक मैदान में कमजोर पड़ने लगती है, तो वह ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन बीजेपी सरकार ने कांग्रेस नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की है।”
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया और कई अन्य नेताओं को भी निशाना बनाया गया है। पायलट ने इसे बीजेपी की तानाशाही राजनीति का हिस्सा बताया और कहा कि जनता इस बार इसका जवाब देने के लिए तैयार है।
हरियाणा में कांग्रेस की मजबूत वापसी
सचिन पायलट ने हरियाणा में कांग्रेस की मजबूत वापसी की भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी। पायलट ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के कुशासन को झेल लिया है।
पायलट ने कहा, “जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे थे, उन्हें जनता ने लोकसभा चुनाव में सबक सिखा दिया। इस बार जनता का मूड साफ है—वह बीजेपी को नकार चुकी है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।”
बीजेपी की तानाशाही राजनीति
सचिन पायलट ने बीजेपी की तानाशाही राजनीति की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए धर्म और जाति के नाम पर जनता को विभाजित करने की कोशिश की। “भाजपा मंदिर-मस्जिद की बात करके वोट लेना जानती है, लेकिन अब जनता इस राजनीति से तंग आ चुकी है,” पायलट ने कहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का खाद, बिजली, पानी, सड़क, निवेश, और विकास जैसे मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। पायलट ने कहा कि अब जनता ने बीजेपी के कुशासन, भय, और दमनकारी राजनीति का जवाब देने का मन बना लिया है।
किसानों के साथ अन्याय
पायलट ने बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ भी अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठियां बरसाई गईं, गोलियां चलाई गईं, और कई किसानों ने शहादत दी। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने किसानों की परवाह नहीं की और अब उन्हें इसका जवाब देना होगा।”