latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

दिल्ली ब्लास्ट पर सचिन पायलट बोले: ‘सरकारें विज्ञापन और भाषणों में व्यस्त हैं’

दिल्ली ब्लास्ट पर सचिन पायलट बोले: ‘सरकारें विज्ञापन और भाषणों में व्यस्त हैं’

शोभना शर्मा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने दिल्ली में हुए लाल किले के पास धमाके पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को वे अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकारें केवल प्रचार व विज्ञापन में व्यस्त हैं।

‘इतने संवेदनशील इलाके में घटना बेहद निंदनीय’

सचिन पायलट ने दिल्ली धमाके की घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि यह घटना देश की राजधानी के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक में हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की गंभीर लापरवाही उजागर होती है। उन्होंने कहा कि “इतने सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। इससे यह साबित होता है कि सुरक्षा तंत्र कमजोर हुआ है और सरकारें जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं।”

पायलट ने मांग की कि घटना की गहन जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि “सरकार को इस घटना को सिर्फ राजनीतिक नजरिए से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखना चाहिए। देश की जनता आज डरी हुई है और भरोसे का संकट पैदा हो गया है।”

‘सरकारें सिर्फ पोस्टर और भाषणों में व्यस्त हैं’

मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “केंद्र और राज्य सरकारें जनता के मुद्दों से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं। विकास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसे विषयों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। काम के बजाय पोस्टर, विज्ञापन और भाषणों पर ही सारा ध्यान दिया जा रहा है।”

पायलट ने कहा कि बीते दो वर्षों में जनता ने सरकार से विश्वास खो दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “जनता से किए गए वादों को भूलकर सरकारें सिर्फ प्रचार-प्रसार और इवेंट मैनेजमेंट में लगी हैं। देश की राजधानी में बार-बार ऐसे हादसे होना इस बात का प्रमाण है कि सरकार का पूरा ध्यान केवल अपनी छवि बचाने में है, न कि जनता की सुरक्षा में।”

बिहार चुनाव पर बोले पायलट—‘जनता बदलाव चाहती है’

सचिन पायलट ने इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के नतीजों से यह स्पष्ट है कि जनता अब बदलाव चाहती है। “बिहार में भाजपा-जेडीयू सरकार से लोग ऊब चुके हैं। लगातार बनती-बिगड़ती गठबंधन सरकारों से जनता ने सबक ले लिया है और इस बार जनता का मूड साफ है—अब बदलाव तय है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार किया है। “हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक मेहनत की है। सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बावजूद जनता ने कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है।”

‘महागठबंधन बनाएगा बिहार में सरकार’

पायलट ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को आने वाले परिणामों में जनता का फैसला साफ दिखेगा। उन्होंने कहा, “जनता ने मन बना लिया है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। हमने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह बिहार और पूरे देश में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग बंद करे और जनता की आवाज को दबाने के बजाय उसे सुनने का काम करे।

‘सुरक्षा एजेंसियों की जवाबदेही तय हो’

दिल्ली धमाके के संदर्भ में पायलट ने कहा कि यह सिर्फ एक सुरक्षा विफलता नहीं बल्कि एक प्रशासनिक नाकामी भी है। उन्होंने कहा कि “जब केंद्र में इतनी बड़ी सरकार बैठी है और राजधानी में इतने सुरक्षा बल मौजूद हैं, फिर भी ऐसे धमाके कैसे हो जाते हैं?”

उन्होंने मांग की कि सुरक्षा एजेंसियों की जवाबदेही तय की जाए और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए ताकि देश को सच्चाई का पता चल सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading