मनीषा शर्मा। राजस्थान के बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइनरी में शनिवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक मजदूर की मौत के बाद गुस्साए श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया। हालात इतने बिगड़ गए कि भीड़ ने रिफाइनरी के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी, वहीं बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस जब स्थिति को संभालने पहुंची, तो उन पर भी पथराव किया गया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मजदूर की मौत
मृतक मजदूर की पहचान बिहार निवासी अशोक कुमार (35) पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि अशोक कुमार रिफाइनरी के पास महादेव कॉलोनी में किराए पर रहता था।
- शनिवार शाम 6 बजे वह अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद घर लौटा था।
- रात करीब 8 बजे, जब वह खाना खा रहा था, तभी अचानक सीने में तेज दर्द हुआ।
- अशोक के भाई और जीजा ने उसे तुरंत पचपदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।
- डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया।
मजदूर की अचानक हुई मौत से साथी श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और सुबह तक बड़ी संख्या में मजदूर रिफाइनरी के बाहर जमा हो गए।
गुस्साए मजदूरों ने किया हंगामा, मुआवजे की मांग पर अड़े
रविवार सुबह होते ही सैकड़ों मजदूर रिफाइनरी कार्यालय के बाहर जमा हो गए। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस घटना की जांच कराई जाए।
- मजदूरों ने रिफाइनरी प्रबंधन से स्पष्ट जवाब मांगा।
- सुबह 11 बजे तक माहौल तनावपूर्ण हो चुका था, लेकिन जब कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, तो मजदूर उग्र हो गए।
- उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन श्रमिकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
पुलिस पर पथराव, हालात बिगड़े
जब पुलिस प्रशासन मजदूरों को शांत करने पहुंचा, तो गुस्साए श्रमिकों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया।
- पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और कई वाहनों को क्षति पहुंची।
- हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
- मौके पर बालोतरा एसपी हरिशंकर पहुंचे और मजदूरों को समझाने की कोशिश की।
- प्रशासन ने मजदूरों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश की।
फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है, लेकिन इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मजदूरों की मांग: उचित मुआवजा और निष्पक्ष जांच
मजदूरों का कहना है कि अशोक कुमार की मौत की पूरी जांच होनी चाहिए और उसके परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
- प्रशासन ने परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया है।
- रिफाइनरी प्रबंधन और प्रशासन मजदूरों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि अशोक कुमार की मौत किस कारण से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।