latest-newsजयपुरराजस्थान

RSSB ने बदला परीक्षा शेड्यूल, 11 प्रमुख भर्तियों की नई तिथियां घोषित

RSSB ने बदला परीक्षा शेड्यूल, 11 प्रमुख भर्तियों की नई तिथियां घोषित

शोभना शर्मा।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पहले जारी किए गए शेड्यूल में बदलाव करते हुए बोर्ड ने कुल 11 बड़ी भर्तियों की नई परीक्षा तिथियां जारी की हैं। इस बदलाव का सीधा असर लाखों उम्मीदवारों पर पड़ेगा जो लंबे समय से इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

किन परीक्षाओं की तिथियां बदलीं?

बोर्ड की ओर से जिन प्रमुख परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है, उनमें ग्राम विकास अधिकारी (VDO), परिचालक, प्लाटून कमांडर, वाहन चालक, जमादार ग्रेड-II, रीट मुख्य परीक्षा, प्रयोगशाला सहायक, कृषि पर्यवेक्षक, CET स्नातक स्तर, CET वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तथा कनिष्ठ लिपिक (LDC) जैसी भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं।

बदलाव क्यों किए गए?

चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से किया गया है। कई परीक्षाओं की तिथियां आपस में टकरा रही थीं, वहीं कुछ अन्य परीक्षाओं की तिथियां राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से मेल खा रही थीं। ऐसे में अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई तिथियां घोषित करनी पड़ीं।

नई परीक्षा तिथियां (2025-26)

  • ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा – 2 नवम्बर 2025

  • परिचालक भर्ती परीक्षा – 6 नवम्बर 2025

  • प्लाटून कमांडर परीक्षा – 22 नवम्बर 2025

  • वाहन चालक परीक्षा – 23 नवम्बर 2025

  • जमादार ग्रेड-II परीक्षा – 27 दिसम्बर 2025

  • रीट मुख्य परीक्षा – 17 से 21 जनवरी 2026

  • प्रयोगशाला सहायक परीक्षा – 22 फरवरी 2026

  • कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा – 8 मार्च 2026

  • CET स्नातक स्तर परीक्षा – 22 फरवरी 2026 (संभावित)

  • CET वरिष्ठ माध्यमिक स्तर परीक्षा – 8 से 10 मई 2026

  • कनिष्ठ लिपिक (LDC) परीक्षा – 5 से 6 जुलाई 2026

अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

नई तिथियों की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कई उम्मीदवारों ने राहत जताई है कि अब उन्हें तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। खासतौर पर रीट मुख्य परीक्षा और कनिष्ठ लिपिक भर्ती जैसे बड़े एग्जाम्स के लिए यह समय विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि बार-बार तिथियां बदलने से उनकी तैयारी की रणनीति प्रभावित होती है। उम्मीदवारों का कहना है कि लंबे समय से परीक्षा की तैयारी करना मानसिक दबाव भी बढ़ाता है, और ऐसे में लगातार शेड्यूल बदलना असमंजस की स्थिति पैदा करता है।

बोर्ड की अपील

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल से ही जानकारी प्राप्त करें। बोर्ड ने कहा है कि संशोधित तिथियों को अंतिम मानकर अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी केंद्रित करनी चाहिए।

परीक्षा की तैयारी पर प्रभाव

नई तिथियों के चलते अब अभ्यर्थियों को रणनीति बदलकर अपनी पढ़ाई की योजना बनानी होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले परीक्षा की पुरानी तिथि के अनुसार अपनी तैयारी का समय निर्धारित किया था, वे अब संशोधित शेड्यूल के हिसाब से अपने अध्ययन को संतुलित कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अतिरिक्त समय का सही उपयोग करने वाले परीक्षार्थियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि लंबा इंतजार उनकी एकाग्रता को प्रभावित न करे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का परिदृश्य

राजस्थान में हर साल लाखों उम्मीदवार सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। RSSB की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में ग्राम विकास अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक और कनिष्ठ लिपिक जैसी भर्तियां सबसे ज्यादा चर्चित रहती हैं क्योंकि इन पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं की नज़र होती है। CET (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन भी अभ्यर्थियों के लिए अहम है, क्योंकि यह परीक्षा अन्य कई भर्तियों के लिए आधार बनती है। ऐसे में इसकी तिथियों का तय होना छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading