latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

RSS ने राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया – गोविंद सिंह डोटासरा

RSS ने राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया  – गोविंद सिंह डोटासरा

मनीषा शर्मा।  जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि RSS  (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) जनता से वोट लिए बिना देश की सरकारों पर नियंत्रण कर रहा है और राजस्थान जैसे राज्यों में वह परोक्ष रूप से शासन चला रहा है। डोटासरा ने कहा, “RSS  चुनाव नहीं लड़ता, लेकिन वह ऐसे राज कर रहा है जैसे जनता ने उसे चुनकर भेजा हो। बिना जनता के वोट के RSS सरकारों के ऊपर अपना अंकुश और आधिपत्य जमाए हुए है और राज कर रहा है।”

“राजस्थान को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है”

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान, जो एक स्वतंत्र राज्य है, उसे भाजपा और आरएसएस ने मिलकर “केंद्र शासित प्रदेश” बना दिया है। उन्होंने कहा, “राजस्थान में अब केंद्र की मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत हैं। राज्य के अधिकार धीरे-धीरे खत्म किए जा रहे हैं।” कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की नौकरशाही पूरी तरह हावी हो चुकी है। “मुख्यमंत्री और मंत्री तक की बात नहीं सुनी जाती, तो आम जनता का क्या होगा? यह स्थिति लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।”

“ब्यूरोक्रेसी हावी है, मंत्री की बात भी नहीं सुनी जाती”

डोटासरा ने कहा कि आज की भाजपा सरकार में ब्यूरोक्रेसी इस हद तक प्रभावी हो चुकी है कि मंत्री और जनप्रतिनिधि खुद असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मंत्रियों की बात कलेक्टर नहीं सुनते। जब मंत्री जिलों में जाते हैं तो उनसे मिलने पांच लोग तक नहीं आते। उनके कार्यकर्ताओं का भरोसा खत्म हो चुका है, क्योंकि मंत्री कुछ कर नहीं पा रहे।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अबकी बार ये मंत्री टैंपो में बैठने लायक भी नहीं रहेंगे। जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा सरकार का सफाया हो जाएगा।”

“गुजराती लॉबी को दिए जा रहे हैं ठेके”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने ठेकेदारी प्रणाली को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “आज राजस्थान में जितने भी बड़े ठेके दिए जा रहे हैं, वे सभी गुजरात की लॉबी के हाथों में जा रहे हैं। ये लोग दिल्ली से पर्ची लेकर आते हैं और ठेका लेकर चले जाते हैं।” डोटासरा ने कहा, “राजस्थान के ठेकेदारों की उपेक्षा हो रही है। मंत्री सवाल उठाते हैं, पर दो दिन बाद सब भूल जाते हैं। दिल्ली से निर्देश आते हैं और सब सेट हो जाता है। यह स्थिति राज्य की स्वायत्तता के लिए घातक है।”

“स्पेशल कमिश्नर का क्या काम है?”

राज्य में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए डोटासरा ने कहा कि सरकार ने “डीजीपी के ऊपर चार-चार डीजी” बैठा दिए हैं। उन्होंने पूछा, “जब पहले से कमिश्नर है, तो अब ‘स्पेशल कमिश्नर’ की जरूरत क्यों पड़ी? यह तो सिर्फ पदों की राजनीति है। पहले पुलिस हेडक्वार्टर का एक इकबाल होता था, अब वह खत्म कर दिया गया है।”

“मंत्रियों के खिलाफ दिल्ली तक शिकायतें पहुंच चुकी हैं”

डोटासरा ने दावा किया कि भाजपा सरकार के अंदर ही भारी असंतोष है। उन्होंने कहा, “कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि कलेक्टर और एसपी उनकी नहीं सुनते। इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि कौन-कौन से अधिकारी नहीं सुनते हैं। तभी एक मंत्री ने हाथ उठाया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी तो खुद की ढेरों शिकायतें दिल्ली में हैं — पीएम और अमित शाह तक बात पहुंच गई है। यह सुनते ही बाकी सब चुप हो गए।”

“चुनाव आयोग बीएलए ट्रेनिंग को लेकर लापरवाह”

चुनाव तैयारियों पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त कर दिए हैं। लेकिन निर्वाचन विभाग की ओर से अब तक बीएलए को ट्रेनिंग की कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, “यह तो चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह बीएलए को ट्रेनिंग दिलवाए ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।”

“बीएलओ एप से ही लें फोटो, वोटर्स को परेशान न करें”

डोटासरा ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत हर वोटर से फोटो मांगी जा रही है। उन्होंने कहा, “जब बीएलओ घर-घर जाकर वोटर सूची अपडेट कर रहे हैं, तो उन्हें सीधे बीएलओ एप में फोटो सेव करने की सुविधा दी जानी चाहिए। गांवों में रहने वाले मतदाता कहां से फोटो लेकर आएंगे?” डोटासरा ने कहा कि आयोग को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के वोटर्स को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।

“कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा का सफाया होगा”

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन पूरी तरह मजबूत है। उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच हैं। भाजपा नेताओं को अब खुद स्वीकार करना पड़ रहा है कि उनका कोई काम नहीं हो रहा। अगले चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी और राजस्थान में कांग्रेस की वापसी तय है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading