latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC RO-EO भर्ती 2025: ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शुरू

RPSC RO-EO भर्ती 2025: ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शुरू

मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय (RO) और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ (EO) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। यह प्रक्रिया 1 मई 2025 से शुरू होकर 7 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक चलेगी।

इस संबंध में आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी दी कि भर्ती परीक्षा का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को किया गया था, जिसके बाद 309 अभ्यर्थियों को 24 अप्रैल 2025 को जारी विचाराधीन सूची में पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से शामिल किया गया था।

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

पात्र उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने SSO ID के माध्यम से लॉग इन करना होगा। इसके बाद Recruitment Portal पर जाकर “My Recruitment” → “Detailed Form cum Scrutiny – Apply Now” विकल्प का चयन करना होगा।

इस चयन के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित समय सीमा के भीतर विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना और सबमिट करना अनिवार्य होगा।

विस्तृत आवेदन पत्र की जांच किसे करनी है?

ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र की जांच संबंधित विभाग – स्वायत्त शासन विभाग (DLB) द्वारा की जाएगी। दस्तावेजों की स्क्रूटनी भी इसी विभाग के माध्यम से की जाएगी।

भरे गए आवेदन पत्र को दो प्रतियों में प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखना होगा, ताकि दस्तावेज़ सत्यापन के समय प्रस्तुत किया जा सके।

दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा एक निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए विभाग अलग से सूचना जारी करेगा।

सत्यापन के समय उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने होंगे:

  • विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियाँ

  • सभी मूल प्रमाण पत्र

  • स्वयं सत्यापित (Self-attested) प्रतियाँ

RPSC की ओर से दस्तावेज़ सत्यापन की कोई अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर संबंधित विभाग आयोग को सौंपेगा।

नियुक्ति प्रक्रिया का अगला चरण

स्वायत्त शासन विभाग से प्राप्त पात्र अभ्यर्थियों की सूची के आधार पर RPSC अंतिम चयन परिणाम जारी करेगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को नियुक्ति हेतु भेजे जाएंगे।

यह स्पष्ट किया गया है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरते हैं या दस्तावेज़ सत्यापन में अनुपस्थित रहते हैं, उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading