latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC ने फॉरेंसिक, प्रोटेक्शन अफसर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RPSC ने फॉरेंसिक, प्रोटेक्शन अफसर और फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

मनीषा शर्मा, अजमेर ।  राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक साथ कई महत्वपूर्ण भर्तियों की घोषणा की है। आयोग की ओर से राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विभिन्न डिवीजनों में कुल 28 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी तथा कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग में फैक्ट्री इंस्पेक्टर के पदों पर भी आवेदन प्रक्रिया चल रही है या शुरू होने वाली है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 28 पदों पर भर्ती

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए सहायक निदेशक डीएनए डिवीजन के 8 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। डीएनए डिवीजन के 12 पद, सेरोलॉजी डिवीजन के 3 पद, नारकोटिक्स डिवीजन का 1 पद, बायोलॉजी डिवीजन के 2 पद और केमिस्ट्री डिवीजन के 2 पद शामिल हैं। इस तरह कुल 28 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 27 जनवरी 2026 की रात 12 बजे तक चलेगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वर्गवार आरक्षण और चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में अभ्यर्थियों को समय पर सूचित किया जाएगा।

संरक्षण अधिकारी के 12 पदों पर कल से आवेदन

इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संरक्षण अधिकारी के 12 पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास है, जो सामाजिक न्याय और महिला-बाल संरक्षण के क्षेत्र में सरकारी सेवा करना चाहते हैं।

फैक्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया जारी

कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। आयोग की ओर से निरीक्षक- कारखाना एवं बॉयलर्स के 12 पद और निरीक्षक- कारखाना (रसायन) का 1 पद भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की गई है। इस भर्ती के जरिए तकनीकी और औद्योगिक सुरक्षा से जुड़े विभागों में नियुक्ति की जाएगी।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

एक साथ कई विभागों में भर्ती निकलने से राजस्थान के युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर माना जा रहा है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की भर्ती वैज्ञानिक और तकनीकी पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम है, वहीं संरक्षण अधिकारी और फैक्ट्री इंस्पेक्टर की भर्तियां प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में करियर बनाने का मौका दे रही हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading