शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा मई 2025 में आयोजित की जाने वाली चार प्रमुख परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म में संशोधन (Correction) और विड्रॉ (Withdraw) करने की आज अंतिम तिथि है। उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन करेक्शन और आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं।
इन परीक्षाओं के लिए किया जा सकता है संशोधन
RPSC द्वारा मई 2025 में चार प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा:
भूवैज्ञानिक एवं सहायक खनि अभियंता (खनन एवं भूविज्ञान विभाग) परीक्षा – 7 मई 2025
सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा – 12 से 16 मई 2025 (09 विषयों में)
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (गृह विभाग) परीक्षा – 12 से 16 मई 2025 (08 विषयों में)
जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) परीक्षा – 17 मई 2025
संशोधन के लिए क्या कर सकते हैं अपडेट?
उम्मीदवार नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर के अतिरिक्त अन्य जानकारियों में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। इस दौरान आवेदन फॉर्म विड्रॉ (Withdraw) करने का भी विकल्प उपलब्ध है।
संशोधन और विड्रॉ की प्रक्रिया एवं शुल्क
RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह सुविधा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दी जा रही है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन की पात्रता शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे।
संशोधन शुल्क: ₹500 (ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं)
संशोधन प्रक्रिया:
RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
“अप्लाई ऑनलाइन” लिंक पर क्लिक करें।
या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर “Citizen Apps” में “Recruitment Portal” का चयन करें।
संबंधित परीक्षा के तहत Correction या Withdraw का विकल्प चुनें।
ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
योग्यता न रखने वाले अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन विड्रॉ
जिन अभ्यर्थियों के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव नहीं है और उन्होंने फिर भी आवेदन किया है, उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसके अलावा, उन्हें आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रियाओं से वंचित भी किया जा सकता है।
ऐसे उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को विड्रॉ कर सकते हैं। इसके लिए:
SSO पोर्टल पर लॉगिन करें।
“Recruitment Portal” का चयन करें।
“My Recruitment” सेक्शन में संबंधित परीक्षा के सामने दिए गए Withdraw बटन पर क्लिक करें।