शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने छह अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में बिना योग्यता के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म विड्रॉ करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी आज, 14 जून 2025, रात 12 बजे तक अपना आवेदन वापस नहीं लेता है, तो उसे भविष्य में आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 217 के अंतर्गत उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, आयोग ने रैंडम जांच के दौरान यह पाया कि कई अभ्यर्थियों ने बिना आवश्यक योग्यता के आवेदन किए हैं। इन अभ्यर्थियों को पहले भी 5 जून से 9 जून 2025 के बीच आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया था, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने तब भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। ऐसे सभी अपात्र आवेदकों को अब 14 जून की रात तक अंतिम अवसर दिया गया है।
जिन भर्तियों के लिए विड्रॉ का मौका:
सहायक विद्युत निरीक्षक – ऊर्जा विभाग भर्ती 2025
अनुसंधान सहायक – मूल्यांकन विभाग भर्ती 2024
कनिष्ठ रसायनज्ञ – भूजल विभाग भर्ती 2024
सहायक निदेशक – विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भर्ती 2024
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी – मत्स्य विभाग भर्ती 2024
बायोकेमिस्ट – चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग भर्ती 2024
इन सभी भर्ती प्रक्रियाओं में उन अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिया, जो आवश्यक योग्यता नहीं रखते थे। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का आज अंतिम दिन है।
डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 – विशेष जानकारी:
इसके अतिरिक्त आयोग ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) भर्ती 2025 के तहत भी आवेदन विड्रॉ करने की सुविधा प्रदान की है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सेना के कैप्टन रैंक से सेवानिवृत्त या त्यागपत्र देने वाला भूतपूर्व अधिकारी होना अनिवार्य था। इसके अलावा इमरजेंसी कमीशन या शॉर्ट सर्विस कमीशन से विमुक्त/मुक्त अधिकारी भी पात्र माने गए थे।
हालांकि आयोग को यह जानकारी मिली कि इस विशेष पात्रता को पूरा न करने वाले कई अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया। ऐसे अपात्र उम्मीदवारों को अब 22 जून 2025 तक आवेदन फार्म विड्रॉ करने का समय दिया गया है।
इस संबंध में आयोग ने 18 मार्च 2025 को भर्ती विज्ञापन जारी किया था और 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 के बीच आवेदन मांगे गए थे।
आयोग की चेतावनी:
आयोग ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों तक अपने आवेदन वापस नहीं लेते हैं, उन्हें भविष्य की किसी भी आरपीएससी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


