latest-newsअजमेरअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

RPSC RAS Mains 2023 परिणाम घोषित: जानें कट-ऑफ

RPSC RAS Mains 2023 परिणाम घोषित: जानें कट-ऑफ

शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2023 की राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा (RAS Mains) का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के आधार पर कुल 2,168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से चयनित किया गया है। आयोग ने कट-ऑफ अंक और चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित किए हैं।

परीक्षा का आयोजन और परिणाम

आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिलों में किया गया था। यह परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी। परिणाम के रूप में जारी सूची में चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण, यानी साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के कट-ऑफ अंक भी जारी कर दिए गए हैं।

कट-ऑफ अंक (2023)

  • सामान्य वर्ग: 262

  • सामान्य वर्ग (SA): 254

  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 262

  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 262

  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC): 258

  • अनुसूचित जाति (SC): 235

  • अनुसूचित जनजाति (ST): 249

  • अनुसूचित जनजाति (SA): 203.25

यह कट-ऑफ अंक उम्मीदवारों के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

RAS प्री परीक्षा 2023 का विवरण

RAS मुख्य परीक्षा से पहले प्री परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था। इस परीक्षा में 972 पदों के लिए 4.58 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि 6.96 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

RAS प्री परीक्षा 2024 की जानकारी

आयोग ने RAS प्री परीक्षा 2024 के आयोजन की भी घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन 9 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक लिए गए थे। इस बार कुल 733 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें 346 पद राज्य सेवा के लिए और 387 पद अधीनस्थ सेवा के लिए आरक्षित हैं।

साक्षात्कार प्रक्रिया

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों की योग्यता और क्षमता का परीक्षण करेगी। साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण पहलू

  1. भर्ती की पारदर्शिता: RPSC ने मुख्य परीक्षा और प्री परीक्षा दोनों के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की है।

  2. भविष्य की योजनाएं: आयोग ने पहले ही आगामी परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है, जिससे उम्मीदवार बेहतर तैयारी कर सकें।

उम्मीदवारों के लिए संदेश

जिन उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है, उन्हें जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। साथ ही, जिन उम्मीदवारों का चयन नहीं हुआ है, उन्हें आगामी RAS प्री परीक्षा 2024 के लिए पूरी मेहनत से तैयारी करनी चाहिए।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading