मनीषा शर्मा, अजमेर। RPSC द्वारा आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को किया जाएगा। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी। परीक्षा दो पारियों में होगी: सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कैंडीडेट्स का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। प्रवेश आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व कैंडिडेट्स को एंट्री दी जाएगी।
परीक्षा केंद्रों की संख्या जयपुर में 42, जोधपुर में 14, अजमेर में 10, कोटा में 3 और उदयपुर में 2 है। इस बार 19348 कैंडीडेट्स RAS मेन्स परीक्षा के लिए पत्र हैं, जबकि 972 पदों के लिए यह भर्ती आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।