latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC Rajasthan Police SI & Platoon Commander Exam Date 2025 घोषित, 5-6 April 2026 को होगी परीक्षा

RPSC Rajasthan Police SI & Platoon Commander Exam Date 2025 घोषित,  5-6 April 2026 को होगी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक (SI) एवं प्लाटून कमांडर (PC) सीधी भर्ती-2025 से संबंधित परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कुल 1015 पदों के लिए आयोजित होने वाली यह प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों में 5 और 6 अप्रैल 2026 को सम्पन्न होगी। आयोग सचिव के अनुसार,

  • सामान्य हिंदी का प्रश्न पत्र: प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र: दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक

परीक्षा से संबंधित सभी नियम एवं शर्तें पूर्व विज्ञापन के अनुरूप ही लागू रहेंगी।

31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन संशोधन का मौका

RPSC ने अभ्यर्थियों को उनके आवेदन पत्र में सीमित संशोधन करने का अवसर प्रदान किया है। 31 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। इन विवरणों में बदलाव नहीं किया जा सकेगा:

  • नाम

  • पिता का नाम

  • फोटो

  • जन्मतिथि

  • जेंडर

अन्य विवरणों में संशोधन केवल उन्हीं स्थितियों में मान्य होगा, जब वे विज्ञापन में निर्धारित पात्रता शर्तों के अनुरूप हों। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

500 रुपये शुल्क देना होगा संशोधन के लिए

ऑनलाइन संशोधन हेतु अभ्यर्थियों को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा, जो ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। संशोधन प्रक्रिया RPSC पोर्टल या SSO पोर्टल के रिक्रूटमेंट सेक्शन से की जाएगी। RPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि गलत जानकारी के आधार पर आवेदन करना, या पात्रता न होने के बावजूद आवेदन वापस न लेना, भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थियों को भविष्य में एक वर्ष तक भर्ती परीक्षाओं से डिबार भी किया जा सकता है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते, वे निर्धारित तिथि के भीतर अपना आवेदन ऑनलाइन विथड्रॉ कर सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading